ETV Bharat / state

जशपुर कलेक्टर ने ली शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक, दिए अहम निर्देश - Jashpur Collector took meeting regarding education system

लॉकडाउन के दौरान जिले में बच्चों की शिक्षा व्यवस्था और बीते शिक्षा सत्र के बोर्ड परीक्षा परिणाम के संबंध में जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने शुक्रवार को शिक्षा अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान कलेक्टर ने ऑनलाइन और मोहल्ला क्लास को नियमित रूप से लेने के लिए शिक्षकों को निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही शासकीय काम के प्रति लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों और प्राचार्यों को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं.

Jashpur collector took meeting of education officers
जशपुर कलेक्टर ने शिक्षा अधिकारियों की ली बैठक
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 7:53 PM IST

जशपुर: कलेक्टर महादेव कावरे ने लॉकडाउन के दौरान जिले में बच्चों की शिक्षा व्यवस्था और बीते शिक्षा सत्र के बोर्ड परीक्षा परिणाम के संबंध में शिक्षा अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस बैठक के दौरान कलेक्टर ने वर्चुअल क्लास संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही कार्यों में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने बैठक में बीते शिक्षा सत्र में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम के संबंध में जानकारी ली. बैठक में कलेक्टर महादेव कावरे ने जशपुर जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, शासकीय हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों की वेबेक्स के माध्यम से परीक्षा के परिणाम के संबंध में जानकारी ली है.

बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि जिले में 147 हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित है. जिसका बीते कई साल से परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है. जिसके कारण जशपुर जिला शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेशभर में जाना जाता है. उन्होंने आगे कहा कि जिले में संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षा और मोहल्ला क्लास से बच्चों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं है. जिले के कुछ शिक्षक ऑनलाइन क्लास नहीं ले रहे हैं, जिनके खिलाफ अनुशानात्मक कार्रवाई की जाएगी.

कलेक्टर ने दिए शिक्षा अधिकारियों को निर्देश

कलेक्टर ने कहा कि जिन विद्यालयों का कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम शैक्षणिक सत्र 2019-20 से खराब रहा है, उन्हें शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में ऑनलाइन क्लास और मोहल्ला क्लास में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम है. ऐसे विद्यालयों को चिन्हित कर विकासखंड शिक्षा अधिकारी उसका निरीक्षण करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सभी पाठ्यक्रम पूर्णता की स्थिति पर ध्यान दें और निर्धारित पाठ्यक्रम के मुताबिक समय पर पाठ्यक्रम पूरा करें.

ऑनलाइन कक्षा नहीं लेने वाले शिक्षकों को नोटिस देने के निर्देश

कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा है कि जिन विद्यालयों का शैक्षणिक सत्र 2019-20 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 50 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम हैं, उन स्कूलों के प्रिंसिपल को कारण बताओ नोटिस जारी करें. इसके साथ ही उन्होंने ऑनलाइन कक्षा नहीं लेने वाले शिक्षकों को भी नोटिस देने के निर्देश दिए हैं.

शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश

कलेक्टर ने मुख्यालय में नहीं रहने वाले शिक्षकों पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं. जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर ने निर्देश दिए हैं कि सभी प्राचार्य बोर्ड परीक्षा के परिणाम का विश्लेषण करें और निष्कर्ष निकालें कि उनके विद्यालय का परीक्षा अपेक्षा के अनुरूप क्यों नहीं आया और रणनीति बनाकर बेहतर परिणाम के लिए कार्य करें. कुजूर ने शिक्षकों से कहा है कि आश्रम और छात्रावास के बच्चे जो कोरोना काल में अपने-अपने घर चले गए हैं. उन्हें चिन्हिंत कर उनके गांव में चल रहे मोहल्ला क्लास में सम्मिलित कराने की पहल करें.

नोडल अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता ने शिक्षकों को दिए निर्देश

बैठक में यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता ने निर्देश दिए हैं कि ऑनलाइन और मोहल्ला क्लास के माध्यम से विद्यालय के अधिकांश बच्चों तक शिक्षक की पहुंच होना चाहिए. वहीं विद्यालय के प्राचार्यों को रोजाना बच्चों की उपस्थिति की समीक्षा करनी चाहिए. गुप्ता ने विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को अपने विकासखंड के विद्यालय स्तर की समस्याओं के समाधान के लिए सार्थक पहल करने के निर्देश दिए हैं. इस बैठक में जिले के सभी स्कूलों के बोर्ड परीक्षा परिणाम की विद्यालयवार समीक्षा की गई. वहीं कलेक्टर ने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस देने का निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिया है.

जशपुर: कलेक्टर महादेव कावरे ने लॉकडाउन के दौरान जिले में बच्चों की शिक्षा व्यवस्था और बीते शिक्षा सत्र के बोर्ड परीक्षा परिणाम के संबंध में शिक्षा अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस बैठक के दौरान कलेक्टर ने वर्चुअल क्लास संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही कार्यों में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने बैठक में बीते शिक्षा सत्र में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम के संबंध में जानकारी ली. बैठक में कलेक्टर महादेव कावरे ने जशपुर जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, शासकीय हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों की वेबेक्स के माध्यम से परीक्षा के परिणाम के संबंध में जानकारी ली है.

बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि जिले में 147 हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित है. जिसका बीते कई साल से परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है. जिसके कारण जशपुर जिला शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेशभर में जाना जाता है. उन्होंने आगे कहा कि जिले में संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षा और मोहल्ला क्लास से बच्चों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं है. जिले के कुछ शिक्षक ऑनलाइन क्लास नहीं ले रहे हैं, जिनके खिलाफ अनुशानात्मक कार्रवाई की जाएगी.

कलेक्टर ने दिए शिक्षा अधिकारियों को निर्देश

कलेक्टर ने कहा कि जिन विद्यालयों का कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम शैक्षणिक सत्र 2019-20 से खराब रहा है, उन्हें शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में ऑनलाइन क्लास और मोहल्ला क्लास में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम है. ऐसे विद्यालयों को चिन्हित कर विकासखंड शिक्षा अधिकारी उसका निरीक्षण करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सभी पाठ्यक्रम पूर्णता की स्थिति पर ध्यान दें और निर्धारित पाठ्यक्रम के मुताबिक समय पर पाठ्यक्रम पूरा करें.

ऑनलाइन कक्षा नहीं लेने वाले शिक्षकों को नोटिस देने के निर्देश

कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा है कि जिन विद्यालयों का शैक्षणिक सत्र 2019-20 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 50 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम हैं, उन स्कूलों के प्रिंसिपल को कारण बताओ नोटिस जारी करें. इसके साथ ही उन्होंने ऑनलाइन कक्षा नहीं लेने वाले शिक्षकों को भी नोटिस देने के निर्देश दिए हैं.

शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश

कलेक्टर ने मुख्यालय में नहीं रहने वाले शिक्षकों पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं. जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर ने निर्देश दिए हैं कि सभी प्राचार्य बोर्ड परीक्षा के परिणाम का विश्लेषण करें और निष्कर्ष निकालें कि उनके विद्यालय का परीक्षा अपेक्षा के अनुरूप क्यों नहीं आया और रणनीति बनाकर बेहतर परिणाम के लिए कार्य करें. कुजूर ने शिक्षकों से कहा है कि आश्रम और छात्रावास के बच्चे जो कोरोना काल में अपने-अपने घर चले गए हैं. उन्हें चिन्हिंत कर उनके गांव में चल रहे मोहल्ला क्लास में सम्मिलित कराने की पहल करें.

नोडल अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता ने शिक्षकों को दिए निर्देश

बैठक में यशस्वी जशपुर के नोडल अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता ने निर्देश दिए हैं कि ऑनलाइन और मोहल्ला क्लास के माध्यम से विद्यालय के अधिकांश बच्चों तक शिक्षक की पहुंच होना चाहिए. वहीं विद्यालय के प्राचार्यों को रोजाना बच्चों की उपस्थिति की समीक्षा करनी चाहिए. गुप्ता ने विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को अपने विकासखंड के विद्यालय स्तर की समस्याओं के समाधान के लिए सार्थक पहल करने के निर्देश दिए हैं. इस बैठक में जिले के सभी स्कूलों के बोर्ड परीक्षा परिणाम की विद्यालयवार समीक्षा की गई. वहीं कलेक्टर ने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस देने का निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.