ETV Bharat / state

जशपुर: कोरोना वैक्सीन की तैयारी में जुटा स्वास्थ्य विभाग, 12 हजार हेल्थवर्कस को लगेगा टीका - कोरोना वैक्सीन की तैयारी

जशपुर में स्वास्थ्य विभाग कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारी में लगा है. वैक्सीन के रख रखाओं से लेकर डॉक्टरों की ट्रेनिंग दिलवाने तक की व्यवस्था की जा रही है.

preparation for Corona vaccine in jashpur
कोरोना वैक्सीन की तैयारी में जुटा प्रशासन
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 8:30 PM IST

जशपुर: कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने जशपुर में स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रखी है, लेकिन इस बीच स्वास्थ्य विभाग कोरोना वैक्सीन को लेकर पूरी तैयारी में लगा है. वैक्सीन के रख रखाव से लेकर डॉक्टरों की ट्रेनिंग दिलवाने तक की व्यवस्था की जा रही है. जिले में प्रथम चरण के टीकाकरण में 12,529 फ्रंटलाइन हेल्थवर्कस को टीका लगाया जाएगा.

12 हजार हेल्थवर्कस को लगेगा टीका

लोगों को अब कोरोना की वैक्सीन का इंतजार है, जो नए साल के साथ खत्म होने जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि वैक्सीन के बाद लोगों को कोरोना से राहत मिलेगी. कोरोना की वैक्सीन को लेकर जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुटा है. स्वास्थ्य विभाग जिले के सभी ब्लाॅकों में कोरोना जांच के लिए आरटीपीसीआर, एंटीजेन सहित ट्रूनाॅट टेस्ट किए जा रहे हैं. ताकि ज्यादा से ज्यादा करोना संक्रमितों की पहचान की जा सके.

पढ़ें-जगदलपुर: नगर निगम का मिशन जीरो कोरोना अभियान, कोविड को हराने का है प्लान !

फ्रंटलाइन हेल्थवर्कस को लगेगा टीका

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पुरुषोत्तम सुथार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोविड-19 टीकाकरण के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही है. जिले में प्रथम चरण के टीकाकरण में 12,529 फ्रंटलाइन हेल्थवर्कस को टीका लगाया जाएगा. जिसके तहत शासकीय और निजी चिकित्सालयों के स्वास्थ्यकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि शामिल है.

भंडार और संधारण के लिए की जा रही व्यवस्था

डॉक्टर पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि जिले में टीकों के भंडारण और संधारण के लिए व्यवस्था की जा रही है. टीकों के भंडारण के लिए जिले के सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अतिरिक्त नए कोल्ड चेन प्वाईंट बनाए जा रहे हैं, जहां पर टीकों का भंडारण किया जाएगा. इन कोल्ड चेन प्वाइंट में डीप फ्रिज,आईएलआर, रेफ्रिजरेटर,कोल्ड बॉक्स और ड्राई स्टोरेज जैसी मशीनें लगाई जा रही है.

पढ़ें-SPECIAL : दिसंबर खतरों भरा, अब भी नहीं हुई देर अपनी सुरक्षा अपने हाथ

211 मरीजों का इलाज जारी

जिले में लागातर कोरोना संक्रमितो के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है. अब तक जिले में कुल 3128 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें से 2896 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. साथ ही 21 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. वहीं 211 लोगों का इलाज चल रहा है.

जशपुर: कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने जशपुर में स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रखी है, लेकिन इस बीच स्वास्थ्य विभाग कोरोना वैक्सीन को लेकर पूरी तैयारी में लगा है. वैक्सीन के रख रखाव से लेकर डॉक्टरों की ट्रेनिंग दिलवाने तक की व्यवस्था की जा रही है. जिले में प्रथम चरण के टीकाकरण में 12,529 फ्रंटलाइन हेल्थवर्कस को टीका लगाया जाएगा.

12 हजार हेल्थवर्कस को लगेगा टीका

लोगों को अब कोरोना की वैक्सीन का इंतजार है, जो नए साल के साथ खत्म होने जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि वैक्सीन के बाद लोगों को कोरोना से राहत मिलेगी. कोरोना की वैक्सीन को लेकर जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुटा है. स्वास्थ्य विभाग जिले के सभी ब्लाॅकों में कोरोना जांच के लिए आरटीपीसीआर, एंटीजेन सहित ट्रूनाॅट टेस्ट किए जा रहे हैं. ताकि ज्यादा से ज्यादा करोना संक्रमितों की पहचान की जा सके.

पढ़ें-जगदलपुर: नगर निगम का मिशन जीरो कोरोना अभियान, कोविड को हराने का है प्लान !

फ्रंटलाइन हेल्थवर्कस को लगेगा टीका

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पुरुषोत्तम सुथार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोविड-19 टीकाकरण के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही है. जिले में प्रथम चरण के टीकाकरण में 12,529 फ्रंटलाइन हेल्थवर्कस को टीका लगाया जाएगा. जिसके तहत शासकीय और निजी चिकित्सालयों के स्वास्थ्यकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आदि शामिल है.

भंडार और संधारण के लिए की जा रही व्यवस्था

डॉक्टर पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि जिले में टीकों के भंडारण और संधारण के लिए व्यवस्था की जा रही है. टीकों के भंडारण के लिए जिले के सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अतिरिक्त नए कोल्ड चेन प्वाईंट बनाए जा रहे हैं, जहां पर टीकों का भंडारण किया जाएगा. इन कोल्ड चेन प्वाइंट में डीप फ्रिज,आईएलआर, रेफ्रिजरेटर,कोल्ड बॉक्स और ड्राई स्टोरेज जैसी मशीनें लगाई जा रही है.

पढ़ें-SPECIAL : दिसंबर खतरों भरा, अब भी नहीं हुई देर अपनी सुरक्षा अपने हाथ

211 मरीजों का इलाज जारी

जिले में लागातर कोरोना संक्रमितो के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है. अब तक जिले में कुल 3128 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें से 2896 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. साथ ही 21 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. वहीं 211 लोगों का इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.