ETV Bharat / state

4 विदेशियों पर विशेष निगरानी, संपर्क में आए लोगों की भी जांच - भीड़भाड़ वाले जगहों पर न रहने की अपील

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने विदेश से आए लोगों पर विशेष निगरानी में रखा है. साथ ही इलाके के लोगों को भीड़भाड़ वाले जगहों पर न जाने की अपील की है.

health-department-monitors-people-returning-from-abroad-in-jashpur
विदेश से लौटे 11 लोगों की पर विशेष निगरानी
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 7:10 PM IST

जशपुर: नोवल कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने विदेश से आए लोगों को विशेष निगरानी में रखा है. इटली से आकर वापस लौट चुके विदेशियों के उन स्थलों की जांच की गई है, जहां ये विदेशी गए थे. साथ ही विदेशियों के संपर्क में आए लोगों के घरों की भी जांच की गई है.

विदेशियों पर विशेष निगरानी

दरअसल, 11 लोग विदेश से जशपुर आए थे, जिनमें से 7 विदेशी इटली, 2 थाईलैंड और 2 इंडोनेशिया के थे. इन विदेशियों में 7 इटली से आए वापस लौट गए हैं. वहीं जो 4 बचें हैं, उनपर विशेष निगरानी रखी जा रही है. साथ ही ये जो विदेशी जशपुर के जिन-जिन स्थानों पर गए थे. वहां जाकर स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस की जांच कर रहा है. साथ ही जो लोग विदेशियों के संपर्क में आए हैं, उनको भी ट्रेस कर जांच किया जा रहा है.

कोरोना वायरस से निपटने के सख्त निर्देश

मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रंजित टोप्पो ने बताया कि 'कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने विदेश से आने वालों पर खास निगाह रखने के निर्देश दिए हैं'. उन्होंने बताया कि 'ये लोग जिन स्थानों पर गए हैं, जिन लोगों से मिले हैं. ऐसे लोगों के शारीरिक लक्षणों को भी परखा जा रहा है और उन्हें विशेष कमरे में रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उनसे बाहरी लोगों के संपर्क में आने के लिए मना किया गया है.

जशपुर: नोवल कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने विदेश से आए लोगों को विशेष निगरानी में रखा है. इटली से आकर वापस लौट चुके विदेशियों के उन स्थलों की जांच की गई है, जहां ये विदेशी गए थे. साथ ही विदेशियों के संपर्क में आए लोगों के घरों की भी जांच की गई है.

विदेशियों पर विशेष निगरानी

दरअसल, 11 लोग विदेश से जशपुर आए थे, जिनमें से 7 विदेशी इटली, 2 थाईलैंड और 2 इंडोनेशिया के थे. इन विदेशियों में 7 इटली से आए वापस लौट गए हैं. वहीं जो 4 बचें हैं, उनपर विशेष निगरानी रखी जा रही है. साथ ही ये जो विदेशी जशपुर के जिन-जिन स्थानों पर गए थे. वहां जाकर स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस की जांच कर रहा है. साथ ही जो लोग विदेशियों के संपर्क में आए हैं, उनको भी ट्रेस कर जांच किया जा रहा है.

कोरोना वायरस से निपटने के सख्त निर्देश

मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रंजित टोप्पो ने बताया कि 'कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने विदेश से आने वालों पर खास निगाह रखने के निर्देश दिए हैं'. उन्होंने बताया कि 'ये लोग जिन स्थानों पर गए हैं, जिन लोगों से मिले हैं. ऐसे लोगों के शारीरिक लक्षणों को भी परखा जा रहा है और उन्हें विशेष कमरे में रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उनसे बाहरी लोगों के संपर्क में आने के लिए मना किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.