जशपुर: जिले के सिटी कोटवाली थाने क्षेत्र में एक नशेड़ी पिता ने अपने 14 साल बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता ने अपना जर्म छुपाने के इरादे से बच्चे के शव को फांसी पर लटका दिया और थाने में जाकर आत्महत्या की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ.
जांच अधिकारी सुनील दास ने बताया कि रानी बगीचा गांव में रहने वाले अमित राणा ने पुलिस को गुमराह करने के इरादे से 27 अगस्त को थाने में अपने बेटे अनिकेत प्रियम राणा द्वारा फांसी लगाने की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामले में पुलिस जांच कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के जरिए पता चला कि बच्चे ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या करने के बाद उसे फांसी पर लटकाया गया है.
आरोपी पिता गिरफ्तार
पूछताछ में गांव के ग्रामीण ने बताया कि आरोपी पिता अमित ने अनिकेत की बेरहमी से पिटाई की थी. ग्रामीण के बयान पर पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने बयान के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है.
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी ने एक फाइनेंस कंपनी से 50 हजार का लोन लिया था और उसके बाद पारिवारीक विवाद की वजह से वो घर छोड़कर चली गई. लोन की किस्त 870 रुपए लेने समूह की महिलाएं उसके घर पहुंची, जिसकी वजह से अमित को गुस्सा आ गया और शराब के नशे में धुत अमित ने अपनी पत्नी का गुस्सा अपने बेटे पर ही उतार दिया. उसने पहले तो अपने बेटे को उसकी स्कूल ड्रेस की बेल्ट से जमकर पीटा और फिर बेल्ट को गले में फंसाकर बांध दिया. पिटाई और बेल्ट के कस जाने की वजह से अनिकेत की मौके पर ही मौत हो गई.