जशपुर: जिले के पास मनोरा जनपद क्षेत्र के ग्राम मर्गा डुमरतोली में बिजली की 11 हजार केवी की तार की चपेट में आने से एक किसान सहित उसके एक मवेशी की मौत हो गई.
दरअसल पूरा मामला जिला मुख्यालय से सटे सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मर्गा डुमरतोली का है. जहां बिजली के टूटे हुए तार की चपेट में आ जाने से डुमरतोली के किसान 70 वर्षीय बरथोलिस मिंज की मौत हो गई.
किसानों ने मुख्य मार्ग पर किया चक्का जाम
किसानों ने सन्ना को जाने वाले मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया. इसके बाद मृतक के परिजनों को मुवावजे की मांग कर हंगामा किया. इन सब के बीच जाम से बच कर अपनी चुनावी ड्यूटी के लिए जाने वाले कर्मियों के साथ ग्रामीणों की गाली गलौच और मारपीट हो गई. तकरीबन 3 घंटे तक ग्रामीणों ने चक्का जाम रखा और जम कर सड़क पर हंगामा किया.
करंट लगने से मौके पर ही मौत
किसान बरथोलिस सुबह अपने घर के नजदीक खेत की जुताई करने के लिए अपने दो मवेशियों और हल को लेकर जा रहे थे. तभी रास्ते में पड़ने वाले एक खेत में बिजली विभाग का मुख्य सप्लाई लाइन 11 हजार केवी का तार टूट कर गिरा हुआ था. जिसे वृद्ध बरथोलिस नहीं देख पाया और उसका पांव तार पर पड़ गया, जिससे उसे करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही उसके एक मवेशी की मौत हो गई.
घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना मनोरा पुलिस और बिजली विभाग को दी. लेकिन सूचना के घंटों बाद तक कोई भी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा. जिससे नाराज ग्रामीणों ने जशपुर-सन्ना और अंबिकापुर के मार्ग पर चक्का जाम कर दिया. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई.
सूचना मिलने पर जशपुर एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार, पुलिस जवानों और तहसीलदार बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे. इन अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाइश देकर जाम खुलवाने के प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. घंटो समझाइश के बाद 10 हजार रुपए तात्कालिक राशि और 2 हजार रुपए पंचायत की ओर से अंतिम संस्कार के लिए दिए जाने की ओर से 4 लाख रुपए का मुवावजे राशि को लिखित में लिया गया.