ETV Bharat / state

जशपुरः करंट लगने से किसान की मौत, ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा

जशपुर जिले के पास किसान को करंट लगने से हुई मौक पर मौत. इसके बाद मृतक के परिजनों को मुवावजे की मांग कर हंगामा किया.

किसान की हुई मौके पर मौत
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 8:31 AM IST

जशपुर: जिले के पास मनोरा जनपद क्षेत्र के ग्राम मर्गा डुमरतोली में बिजली की 11 हजार केवी की तार की चपेट में आने से एक किसान सहित उसके एक मवेशी की मौत हो गई.

दरअसल पूरा मामला जिला मुख्यालय से सटे सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मर्गा डुमरतोली का है. जहां बिजली के टूटे हुए तार की चपेट में आ जाने से डुमरतोली के किसान 70 वर्षीय बरथोलिस मिंज की मौत हो गई.

किसान की हुई मौके पर मौत

किसानों ने मुख्य मार्ग पर किया चक्का जाम
किसानों ने सन्ना को जाने वाले मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया. इसके बाद मृतक के परिजनों को मुवावजे की मांग कर हंगामा किया. इन सब के बीच जाम से बच कर अपनी चुनावी ड्यूटी के लिए जाने वाले कर्मियों के साथ ग्रामीणों की गाली गलौच और मारपीट हो गई. तकरीबन 3 घंटे तक ग्रामीणों ने चक्का जाम रखा और जम कर सड़क पर हंगामा किया.

करंट लगने से मौके पर ही मौत
किसान बरथोलिस सुबह अपने घर के नजदीक खेत की जुताई करने के लिए अपने दो मवेशियों और हल को लेकर जा रहे थे. तभी रास्ते में पड़ने वाले एक खेत में बिजली विभाग का मुख्य सप्लाई लाइन 11 हजार केवी का तार टूट कर गिरा हुआ था. जिसे वृद्ध बरथोलिस नहीं देख पाया और उसका पांव तार पर पड़ गया, जिससे उसे करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही उसके एक मवेशी की मौत हो गई.

घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना मनोरा पुलिस और बिजली विभाग को दी. लेकिन सूचना के घंटों बाद तक कोई भी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा. जिससे नाराज ग्रामीणों ने जशपुर-सन्ना और अंबिकापुर के मार्ग पर चक्का जाम कर दिया. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई.

सूचना मिलने पर जशपुर एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार, पुलिस जवानों और तहसीलदार बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे. इन अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाइश देकर जाम खुलवाने के प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. घंटो समझाइश के बाद 10 हजार रुपए तात्कालिक राशि और 2 हजार रुपए पंचायत की ओर से अंतिम संस्कार के लिए दिए जाने की ओर से 4 लाख रुपए का मुवावजे राशि को लिखित में लिया गया.

जशपुर: जिले के पास मनोरा जनपद क्षेत्र के ग्राम मर्गा डुमरतोली में बिजली की 11 हजार केवी की तार की चपेट में आने से एक किसान सहित उसके एक मवेशी की मौत हो गई.

दरअसल पूरा मामला जिला मुख्यालय से सटे सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मर्गा डुमरतोली का है. जहां बिजली के टूटे हुए तार की चपेट में आ जाने से डुमरतोली के किसान 70 वर्षीय बरथोलिस मिंज की मौत हो गई.

किसान की हुई मौके पर मौत

किसानों ने मुख्य मार्ग पर किया चक्का जाम
किसानों ने सन्ना को जाने वाले मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया. इसके बाद मृतक के परिजनों को मुवावजे की मांग कर हंगामा किया. इन सब के बीच जाम से बच कर अपनी चुनावी ड्यूटी के लिए जाने वाले कर्मियों के साथ ग्रामीणों की गाली गलौच और मारपीट हो गई. तकरीबन 3 घंटे तक ग्रामीणों ने चक्का जाम रखा और जम कर सड़क पर हंगामा किया.

करंट लगने से मौके पर ही मौत
किसान बरथोलिस सुबह अपने घर के नजदीक खेत की जुताई करने के लिए अपने दो मवेशियों और हल को लेकर जा रहे थे. तभी रास्ते में पड़ने वाले एक खेत में बिजली विभाग का मुख्य सप्लाई लाइन 11 हजार केवी का तार टूट कर गिरा हुआ था. जिसे वृद्ध बरथोलिस नहीं देख पाया और उसका पांव तार पर पड़ गया, जिससे उसे करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. इसके साथ ही उसके एक मवेशी की मौत हो गई.

घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना मनोरा पुलिस और बिजली विभाग को दी. लेकिन सूचना के घंटों बाद तक कोई भी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा. जिससे नाराज ग्रामीणों ने जशपुर-सन्ना और अंबिकापुर के मार्ग पर चक्का जाम कर दिया. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई.

सूचना मिलने पर जशपुर एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार, पुलिस जवानों और तहसीलदार बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे. इन अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाइश देकर जाम खुलवाने के प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. घंटो समझाइश के बाद 10 हजार रुपए तात्कालिक राशि और 2 हजार रुपए पंचायत की ओर से अंतिम संस्कार के लिए दिए जाने की ओर से 4 लाख रुपए का मुवावजे राशि को लिखित में लिया गया.

Intro:जशपुर शहर के नजदीक मनोरा जनपद क्षेत्र के ग्राम मर्गा डुमरतोली में विधुत 11 हजार केवी टूटी हुई तार की चपेट में आने से एक किसान सहित उसके एक मवेशी की मौत हो गई, घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर जम कर हंगामा किया और जशपुर से सन्ना को जाने वाली मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया, नाराज ग्रामणो ने विधुत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुवे मृतक के परिजनों को मुवावजे की मांग कर हंगामा किया, इन सब के बीच जाम से बच कर अपनी चुनावी ड्यूटी जाने आने वाले राहगीरों के साथ ग्रामीणों के साथ गली गलौज ओर मार पीट तक कि, तकरीबन 3 घंटे तक ग्रामीणों ने चक्का जाम रखा और जम कर सड़क पर हंगामा किया।


दरअसल पूरा मामला जिला मुख्यालय से सटे सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मर्गा डुमरतोली का है, विधुत के टूटे हुवे तार की चपेट में आजाने से डुमरतोली के किसान 70 वर्षीया बरथोलिस मिंज की मोत होगी, बरथोलिस सुबह अपने घर के नजदीक खेत की जुताई करने के लिए अपने दो मवेशियों ओर हल को लेकर जा रहे थे तभी रास्ते मे पड़ने वाले एक खेत मे विधुत विभाग का मुख्य सप्लाई लाइन 11 हजार केवी का तार टूट कर गिरा हुआ था, जिसे वृद्ध बरथोलिस नही देख आया और उसका पांव विधुत प्रवाहित हो रहे टूटे हुवे तार पर पड़ गया जिसके करंट लगने से मोके पर ही बरथोलिस ओर उसके एक मवेशी की मौत हो गई,।
घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना मनोरा पुलिस ओर विधुत विभाग जशपुर को दी पर सूचना के घंटो बाद तक कोई भी घटनास्थल पर नही पहुँचा, इससे नाराज ग्रामीणों ने जशपुर सन्ना एव अम्बिकापुर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया , जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई, जिसमे यात्री बसों के साथ साथ चुनावी प्रचार के वाहन शासकिय ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारी भी फसे, उग्र ग्रामीणों की भीड़ मृतक परिजिनो के परिवार वालो के लिए 10 लाख मुवावजा ओर सरकारी नोकरी की मांग कर रहे थे,।
जिसके बाद चक्का जाम ओर सड़क और हो रहे हंगामे की सूचना मिलने पर जशपुर एसडीओपी राजेन्द्र सिंह परिहार, पुलिस जवानों एव तहसीलदार विधुत विभाग के अधिकारी कर्मचारी मोके पर पहुंचे , इन अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाइश देकर जाम खुलवाने के प्रयास किया पर ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे, घंटो समझाईस ओर मान मन्वल के बाद 10 हजार रुपये तात्कालिक राशि और 2 हजार रुपये पंचायत की ओर से अंतिम संस्कार के लिए दिये जाने ओर 4 लाख रुपये का मुवावजे राशि दिए जाने का लिखित में लेने के बाद जाम खत्म हुआ,।


प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी ग्रामीणों ने चक्का जाम कर जम कर गुंडा गर्दी की, आचार संहिता लागू होने की वजह से शासकीय जाम फसे शासकीय कर्मचारियों ने जाम बचते हुवे जाने की कोशिश की तो सड़क जाम कर रहे महिलाओं और पुरुषों ने इन ओर लाठी डंडा लेकर इन ओर टूट पड़े, ओर जम कर मार पीट ओर गाली गलौज की , चक्का जाम कर रही भीड़ ने गुंडागर्दी करते हुवे ऑटो रिक्सा ओर दो पहिया वाहन में जा रही महिलाओं और बच्चों तक को नही छोड़ा ,

इस बीच जाम में फसे बस यात्री, चार पहिया वाहन दो पहिया वाहन जिमसें बच्चे महिला बुजुर्ग चिलचिलाती धूम में 40 डिग्री तापमान में हलाकान नजर आए, पानी तक के लिए परेसान रहे राहगीरों की चिंता न तो हंगामा कर रहे लोगो को थी और ना ही समझाइस देने आए अधिकारी की, व्यवस्था करने की सूझी,

बाहरहाल पदेश मे आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद इस तरह की घटनाए लगातार जिले में होती आ रही है जब हर किसी घटना के बाद उग्र भीड़ सड़क पर उतर कर जाम लगा कर न्याय करने को आमादा हो जाती है , बीते कुछ दिनों पूर्व ही उग्र भीड़ ने एक युवक की मौत के मामले में सिटी कोतवाली का घेराव कर गेट तोड़ने का प्रयास किया था , इस पूरी घटना में पुलिस और अधिकारी मुखबधिर बन कर पूरा हंगामा देखते रहे सिर्फ मान मनवाल करते रहे और भीड़ सड़क पर आने जाने वालों पर बरसती रही,।


बाइट रविन्द्र सिंह ग्रामीण आन्दोल करने वाले ( डंडा पकड़े हुवे)
बाइट मैनेजर राम भगत (भगवा गमछे वाला)
बाइट राजेन्द्र सिंह परिहार एसडीओपी जशपुर


तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर



Body:हंगामा


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.