सरगुजा : संभाग के पांचों जिले में हाथियों का उत्पात लंबे समय से जारी है. हाथियों द्वारा अब तक दर्जनों लोगों की जहां जान ले ली गई है, वहीं उनके घरों और फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया गया है . इसी कड़ी में जशपुर जिले के कुनकुरी में हाथी ने एक युवक को कुचल (Elephant crushed the youth in Jashpur ) दिया. दरअसल युवक साइकिल से कहीं जा रहा था, इसी दौरान गांव के पास ही हाथी से उसका सामना हो गया. वह वहां से भागने लगा लेकिन हाथी ने दौड़कर उसे अपनी सूड में लपेटा और पटककर कुचल दिया.
कैसे किया हमला : जशपुर जिले के कुनकुरी क्षेत्र में इन दिनों हाथियों का दल भ्रमण कर रहा है. हाथी कभी भी जंगल से निकलकर गांव में भी घुस आते हैं. शनिवार की सुबह भी हाथी कुनकुरी के अंबाचुआ गांव के नजदीक पहुंचे थे. इस दौरान वहां से होते हुए साइकिल सवार एक युवक कहीं जा रहा था. तभी उसका सामना हाथी से हो गया. हाथी को देखते ही वह जान बचाने भागने लगा. यह देख हाथी ने उसे दौड़ाना शुरु किया और कुछ ही दूर में उसे सूंड से धक्का देकर गिरा दिया. इसके बाद पैरों से उसका सिर कुचल कर मार (Elephant killed young man in kunkuri) डाला.
ये भी पढ़ें- हाथी के हमले से दो ग्रामीणों की मौत, एक बच्ची घायल
युवक का शव तालाब में फेंका : युवक को कुचलने के बाद हाथी ने उसका शव सूंड से उठाया और पास के तालाब में फेंक (Dead body threw in pond) दिया. गांव वालों को जब इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने किसी तरह हाथियों को वहां से भगाया. इसके बाद मामले की सूचना वन विभाग को दी गई.