ETV Bharat / state

elephant attack in jashpur: जशपुर में गजराज ने फिर ली एक जान - जशपुर में हाथी के हमले में एक शख्स की जान चली गई

जशपुर में हाथी के हमले में एक शख्स की मौत हो गई. वह मछली मारने के लिए जंगल में गया हुआ था. इस दौरान हाथियों ने हमला कर दिया.जिसमें उसकी मौत हो गई

elephant attack in jashpur
जशपुर में गजराज ने फिर ली एक जान
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 12:42 AM IST

Updated : Jun 4, 2022, 5:11 PM IST

जशपुर: जशपुर में हाथी के हमले में एक शख्स की जान चली गई. बताया जा रहा है कि युवक जंगल में मछली मारने गया था. तभी हाथी ने उसके उपर हमला कर दिया है. इस हमले में 35 साल से राजेश राम की मौत हो गई. इस हमले में राजेश के बाकी साथी बाल बाल बच गए. वह किसी तरह से जंगल से भागकर जान बचाने में सफल रहे. पूरी घटना जशपुर के कुनकुरी इलाके की है.

जशपुर में गजराज ने फिर ली एक जान

हाथी और मानव संघर्ष का इलाका है जशपुर: हाथी मानव संघर्ष का क्षेत्र बन चुका जशपुर जिला आये दिन जंगली हाथियों के आतंक की खबरों का केंद्र बना हुआ रहता है. इन हमलों में ज्यादातर मामले इंसानी लापरवाही और छेड़छाड़ की वजह से होती है.

पांच लोगों ने भागकर बचाई जान: जानकारी के मुताबिक आज की घटना में कंडोरा पंचायत के करमटोली गांव के 6 लोग मछली मारने तेतरखोइर जंगल में गए थे. जहां पानी से भरे नाले के पहले ही जंगली हाथी अचानक झाड़ियों को गिराते हुए सामने आ गए. हाथी को अचानक सामने देख सबसे आगे चल रहे राजेश राम उसकी चपेट में आ गया और हाथी ने युवक की छाती में पैर रखकर उसकी जान ले ली. हाथियों को देखकर बाकी 5 साथी किसी तरह गिरते-पड़ते अपनी जान बचाने में सफल रहे. जान बचाकर भागे ग्रामीण अब किसी को भी हाथी विचरण वाले जंगल में जाने से मना कर रहे हैं.

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम: घटना की सूचना पाकर वन विभाग की टीम डेढ़ किलोमीटर अंदर जंगल मे गई और अन्य ग्रामीणों के सहयोग से मृतक की लाश निकालकर ले आई. एसडीओ नवीन निराला , रेंजर आशा मिंज ने मृतक की पत्नी को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है.

जशपुर: जशपुर में हाथी के हमले में एक शख्स की जान चली गई. बताया जा रहा है कि युवक जंगल में मछली मारने गया था. तभी हाथी ने उसके उपर हमला कर दिया है. इस हमले में 35 साल से राजेश राम की मौत हो गई. इस हमले में राजेश के बाकी साथी बाल बाल बच गए. वह किसी तरह से जंगल से भागकर जान बचाने में सफल रहे. पूरी घटना जशपुर के कुनकुरी इलाके की है.

जशपुर में गजराज ने फिर ली एक जान

हाथी और मानव संघर्ष का इलाका है जशपुर: हाथी मानव संघर्ष का क्षेत्र बन चुका जशपुर जिला आये दिन जंगली हाथियों के आतंक की खबरों का केंद्र बना हुआ रहता है. इन हमलों में ज्यादातर मामले इंसानी लापरवाही और छेड़छाड़ की वजह से होती है.

पांच लोगों ने भागकर बचाई जान: जानकारी के मुताबिक आज की घटना में कंडोरा पंचायत के करमटोली गांव के 6 लोग मछली मारने तेतरखोइर जंगल में गए थे. जहां पानी से भरे नाले के पहले ही जंगली हाथी अचानक झाड़ियों को गिराते हुए सामने आ गए. हाथी को अचानक सामने देख सबसे आगे चल रहे राजेश राम उसकी चपेट में आ गया और हाथी ने युवक की छाती में पैर रखकर उसकी जान ले ली. हाथियों को देखकर बाकी 5 साथी किसी तरह गिरते-पड़ते अपनी जान बचाने में सफल रहे. जान बचाकर भागे ग्रामीण अब किसी को भी हाथी विचरण वाले जंगल में जाने से मना कर रहे हैं.

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम: घटना की सूचना पाकर वन विभाग की टीम डेढ़ किलोमीटर अंदर जंगल मे गई और अन्य ग्रामीणों के सहयोग से मृतक की लाश निकालकर ले आई. एसडीओ नवीन निराला , रेंजर आशा मिंज ने मृतक की पत्नी को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है.

Last Updated : Jun 4, 2022, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.