जशपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से आम जनता को राहत के पहुंचाने के लिए जिले का हर तबका जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे हाथ बढ़ा रहा है और जरूरतमंदों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि दान कर सहयोग कर रहा है.
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरा देश आगे आ रहा है. इसी कड़ी में जिले के ग्राम सन्ना में मौजूद एकलव्य विद्यालय के कर्मचारियों ने कलेक्टर को 45 हजार 501 रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा है. कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर को एकलव्य विद्यालय शिक्षण और कर्मचारी कल्याण संघ ने मुख्यमंत्री राहत कोष में वेतन में कटौती कर 45 हजार 501 रुपए राशि का चेक सौंपा है.
संघ ने बताया कि कोराना वायरस महामारी के कारण मजदूरी करने के वाले जरूरतमंद श्रमिक को राहत पहुंचाने के लिए से एकलव्य आदर्श विद्यालय सन्ना के कर्मचारी संघ ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए प्रदान किया है. जिससे जरूरतमंदों की मदद की जा सके. वहीं कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते संक्रमण से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए आमजनों से राहत राशि देने की अपील की है.