जशपुर: जशपुर जिले के लोगों के अच्छे दिन आने वाले हैं. अब यहां बदहाल सड़कों की स्थिति सुधरेगी. जिले की लगभग सभी सड़कों की हालत काफी जर्जर है. इन सड़कों के उन्नयन के लिए राज्य सरकार ने 300 करोड़ की राशि लोन पर लेकर जिले की चार सड़कों के लिए टेंडर कराकर निर्माण शुरू कर दिया है. इन सड़कों के निर्माण की मॉनिटरिंग सरकार में संसदीय सचिव कुनकुरी विधायक यू डी मिंज कर रहे हैं. जो खुद इंजीनियर रह चुके हैं.
ऐसे में उन्हें सड़क निर्माण की सारी बारीकियां पता है जिसकी वजह से वो लगातार जशपुर के PWD के अधिकारियों और ठेकेदारों की मीटिंग लेकर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने और निर्माण कार्य को समय पर पूर्ण करने निर्देश दे रहे हैं.
जशपुर में हमेशा से हावी रहा है खराब सड़कों का मुद्दा
जशपुर में खराब सड़कों को लेकर अक्सर विरोध प्रदर्शन होता रहता था. क्योंकि जिले की अधिकांश महत्वपूर्ण सड़कें जर्जर हो चुकी थीं. इन सड़कों के उन्नयन को लेकर कुनकुरी विधायक और संसदीय सचिव यू डी मिंज लगातार मुख्यमंत्री से मिलकर सड़क निर्माण की स्वीकृति की मांग कर रहे थे. अब जिले की चार महत्वपूर्ण सड़कें कुनकुरी से तपकरा, बतौली से बगीचा और चरईडाँड़, लैलूंगा से कोतबा और लवाकेरा, और जशपुर-आस्ता-कुसमी के उन्नयन की स्वीकृति राज्य सरकार ने दी है.
जशपुर में 'रोको अउ टोको' अभियान की शुरुआत
इन सड़कों के निर्माण और विकास के लिए राज्य सरकार ने 300 करोड़ की राशि भी मुहैया कराई है. जिसके बल पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है. संसदीय सचिव के लंबे प्रयास के बाद इन सड़कों की स्वीकृति काफी मशक्कत से मिली है. ऐसे में संसदीय सचिव ने इन सड़कों के निर्माण की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी खुद ले ली है. क्योंकि संसदीय सचिव यू डी मिंज खुद सिविल इंजीनियर रहे हैं और उन्हें सिविल कार्य की बारीकियां पता है. इसलिए वह लगातार अधिकारियों की मीटिंग लेकर सड़क निर्माण के कार्य में दिलचस्पी ले रहे हैं . ताकि सड़कों का निर्माण अच्छे से हो सके.