जशपुर: जिले के करडेगा चौकी क्षेत्र में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पीड़ित युवती के जाति समाज के लोगों ने राज्यपाल अनुसुइया उइके, सीएम भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सोंपकर पीड़िता को 25 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है.
घटना के बाद से लोगों में गुस्सा
10 अक्टूबर को करडेगा चौकी क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. मामले में पीड़ित युवती के जाति समाज के साथ हिंदू संगठनों ने भी इस मामले को लेकर तेवर तीखे लिए हैं. सामाजिक संगठनों ने हैवानियत की शिकार हुई इस बेटी को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के खतरे को चलते जिला प्रशासन ने आयोजकों को इसकी अनुमति नहीं दी. प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की खतरे को देखते हुए आयोजकों को भीड़ ना जुटाने की समझाइश दी थी. इसके बाद एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल अनुसुइया उइके और सीएम भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपकर,धरना प्रदर्शन वापस ले लिया।
पढ़ें- बिलासपुर: शादी के नाम पर महिला ने बुजुर्ग को ठगा, झटके 50 हजार रुपए
25 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग
पीड़ित युवती के समाज के बीर सिंह ने कहा कि युवती के साथ हुए इस अमानवीय कृत्य की जितनी भी निंदा की जाए कम है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना होने के बाद युवती को समाज मे हीन भावना से देना जाता है. युवती पढ़ी लिखी है, जिसे लेकर समाज ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पीड़िता को 25 लाख रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की गई है.उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार इस ओर ध्यान दे और पीड़िता को न्याय दिलाएं.
पढ़ें- रायगढ़: महिला के घर में घुसकर छेड़छाड़ और मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
युवती के साथ हुआ था सामूहिक दुष्कर्म
आप को बता दें जिले के करडेगा चौकी क्षेत्र के एक गांव में 24 वर्षीय युवती का तीन आरोपियों ने 10 अक्टूबर की रात को अपहरण कर लिया था. पीड़िता के परिजनों के मुताबिक घटना के वक्त पीड़िता पड़ोस के एक घर से टीवी देख कर घर लौटी थी. इसी दौरान घर की बत्ती अचानक गुल हो गई और इसी दरमियान पीड़िता घर से गायब हो गई. रिश्तेदारों और पड़ोसियों की मदद से परिजनों ने रात को पीड़ित युवती को खोजने का प्रयास किया था, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. 11 अक्टूबर की सुबह पीड़िता बेहोशी की हालत में खेत में मिली थी. पुलिस इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक फरार है. जशपुर में पखवाड़े भर के अंदर में हुए दुष्कर्म की ये तीसरी घटना है.