जशपुर : मुख्य मार्ग के किनारे अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम जांच शुरु कर दी है.
घटना बालाछापर मुख्य मार्ग की है. जहां एक व्यक्ति का शव सड़क किनारे एक पुल के नीचे मिला. सिटी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि 'ग्रामीणों की शव को पत्थरों से दबा दिया गया था. मृतक की उम्र लगभग 55 साल के आस-पास की होगी. शव पर चोट के गहरे निशान को देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है'.
कुचला गया है चेहरा
मृतक की पहचान के लिए पुलिस की टीम आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. मृतक की पहचान छिपाने के लिए हत्यारे ने किसी भारी चीज से चेहरे को कुचल दिया है.
पढ़ें :जशपुर: अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार, ऐसे करता था तस्करी
जांच में जुटी पुलिस
बहरहाल, मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.पोस्टमार्टम के बाद शव को दफना दिया गया है. आसपास के गांव से लापता हुए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है.