जशपुर: नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चराईखारा के बेलसोंगा डैम में डूबे छात्र का शव तीन दिन बाद बरामद कर लिया गया है. NDRF की टीम और अंबिकापुर से आई एसडीआरएफ की विशेष टीम ने 3 तीन बाद छात्र के शव को डैम से बाहर निकाला. मामले में पुलिस ने मर्ग कार्यम कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना बीते 4 नवंबर की है.
जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चराईखारा के बेलसोंगा बांध में 4 नवंबर को छात्र चिराग चौहान अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया था. नहाने के दौरान अचानक वह गहरे पानी में चला गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने चिराग को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाई थी. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई. सूचना के बाद पुलिस एनडीआरएफ की टीम की मदद से छात्र के शव को खोजने में लगी थी. लेकिन शव को खोजा नहीं जा सका. जिसके बाद अंबिकापुर से एसडीआरएफ की विशेष टीम को बुलाया गया, जो ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर शव को खोजने में लगी थी.
पढ़ें-डैम में डूबे छात्र का 72 घंटे बाद भी नहीं चला पता, SDRF की टीम कर रही शव की तलाश
पुलिस परिजनों को सौंपा शव
पानी में मोटर बोट के द्वारा हुई हलचल से छात्र चिराग चौहान का शव पानी से बाहर निकल आया. चिराग की पतासाजी के लिए दो दिनों से डैम में लगातार मोटरबोट चलाई जा रही थी. बहरहाल, घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुटी है और हर पहलू से जांच कर रही है. मृतक छात्र चिराग चौहान के शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है.