ETV Bharat / state

होम आइसोलेशन का उल्लंघन करने पर ग्रामीण को भेजा गया कोविड सेंटर

जशपुर में होम आइसोलेशन को लेकर प्रशासन सख्ती बरत रही है. नियम तोड़ने वालों को प्रशासन की टीम कोविड सेंटर में भर्ती करा रही है. इसके साथ ही केस दर्ज करने की भी कार्रवाई की जा रही है.

होम आइसोलेशन, home isolation
होम आइसोलेशन का उल्लंघन पर कार्रवाई
author img

By

Published : May 12, 2021, 10:42 PM IST

जशपुर: जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रायकोना में होम आइसोलेशन के उल्लंघन का केस सामने आया है. मामले में कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके बाद मरीज को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी को सूचना मिली की ग्राम रायकोना के रहने वाले एतवाराम लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. वह शराब के नशे में इधर उधर घूम रहा है और लोगों को परेशान कर रहा है.

होम आइसोलेशन को लेकर प्रशासन सख्त

सूचना पर दल बल के साथ प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. तब जाकर पता चला कि 4 दिन पहले कोरोना टेस्ट में एतवाराम की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन वह खुलेआम घूम रहा था. जबकि उसे डॉक्टरों ने होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी थी. उसे कोरोना की दवाई भी दी गई थी, लेकिन वह लगातार होम आइसोलेशन के नियम का उल्लंघन कर रहा था.

अब लंबी लाइन में नहीं रहना होगा खड़ा, लॉन्च हुआ 'सीजी टीका एप्लीकेशन'

लापरवाही पर शख्स को भेजा गया कोविड केयर सेंटर

गांव और कस्बों में इस तरह की लापरवाही खुलेआम देखने को मिल रही है. यहीं वजह है कि कोरोना संक्रमण को बढ़ावा मिल रहा है. कोरोना पॉजिटिव शख्स के इलाके में घूमने पर प्रशासन की टीम तुरंत हरकत में आई. उसके बाद एसडीएम जशपुर आकांक्षा त्रिपाठी ने प्रशासन की टीम नायब तहसीलदार व्यास नारायण साहू और राजस्व निरीक्षक गोविन्द सोनी को मौके पर भेजकर और एतवाराम कोविड सेंटर भिजवाया. उसे वहां भर्ती कराया गया. कलेक्टर ने इस तरह के मामलों में फौरन और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

जशपुर: जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रायकोना में होम आइसोलेशन के उल्लंघन का केस सामने आया है. मामले में कलेक्टर ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके बाद मरीज को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी को सूचना मिली की ग्राम रायकोना के रहने वाले एतवाराम लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. वह शराब के नशे में इधर उधर घूम रहा है और लोगों को परेशान कर रहा है.

होम आइसोलेशन को लेकर प्रशासन सख्त

सूचना पर दल बल के साथ प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. तब जाकर पता चला कि 4 दिन पहले कोरोना टेस्ट में एतवाराम की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन वह खुलेआम घूम रहा था. जबकि उसे डॉक्टरों ने होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी थी. उसे कोरोना की दवाई भी दी गई थी, लेकिन वह लगातार होम आइसोलेशन के नियम का उल्लंघन कर रहा था.

अब लंबी लाइन में नहीं रहना होगा खड़ा, लॉन्च हुआ 'सीजी टीका एप्लीकेशन'

लापरवाही पर शख्स को भेजा गया कोविड केयर सेंटर

गांव और कस्बों में इस तरह की लापरवाही खुलेआम देखने को मिल रही है. यहीं वजह है कि कोरोना संक्रमण को बढ़ावा मिल रहा है. कोरोना पॉजिटिव शख्स के इलाके में घूमने पर प्रशासन की टीम तुरंत हरकत में आई. उसके बाद एसडीएम जशपुर आकांक्षा त्रिपाठी ने प्रशासन की टीम नायब तहसीलदार व्यास नारायण साहू और राजस्व निरीक्षक गोविन्द सोनी को मौके पर भेजकर और एतवाराम कोविड सेंटर भिजवाया. उसे वहां भर्ती कराया गया. कलेक्टर ने इस तरह के मामलों में फौरन और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.