जशपुरः स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का अंदेशा इस बात से लगाया जा सकता है कि सरकारी आपूर्ति के लिए आए कंडोम झोपड़पट्टी में लावारिस हालत में मिले जिसके बाद अब विभाग के अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण में रखने को लेकर चलाए जा रहे अभियान में बड़ी लापरवाही सामने आई है. शहर के मधुबन टोली इलाके में एक झोपड़ी में भारी मात्रा में सरकारी सप्लाई के तहत आम लोगों को मिलने वाले कंडोम लावारिस हालत में फेंके हुए मिले. यह कंडोम यहां कैसे आए और इसके कहां भेजा गया था यह स्वास्थ्य महकमे के लिए किसी भी अधिकारी को मालूम नहीं है मामला उजागर होने से सकते में आए अधिकारी अब जांच की बात कर रहे हैं.
दो-तीन माह से झोपड़ी में पड़े है कंडोम की पैकेट
मामला उस वक्त उजागर हुआ जब झोपड़ी से कुछ स्कूली बच्चे इन कंडोम को अनजाने में उठाकर उसको ले गए. यहां बच्चों के हाथों में कंडोम के पैकेट देखकर शिक्षकों के होश उड़ गए. उन्होंने जब बच्चों से पूछा तो यह पूरा मामला उजागर हुआ. आश्चर्य की बात यह है कि लावारिस हालत में पड़ी कंडोम के पैकेट में एक्सपायरी डेट जनवरी 2019 दर्शाया गया है. वहीं आस-पास के रहवासियों के मुताबिक यह पैकेट पिछले दो-तीन माह से झोपड़ी में पड़े हुए हैं. यह झोपड़ी किसकी है और इसका क्या उपयोग होता है, यह मोहल्लेवासियों को भी मालूम नहीं.
मकान मालिक का लगाया जाएगा पता
इस मामले में नगर पालिका सीएमओ बसंत बुनकर ने कहा कि इन कंडोम के पैकेटओं का मामला नगर पालिका से संबंधित नहीं है. बावजूद इसके मकान मालिक का पता कर मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.
मामले की जांच के बाद होगी कार्रवाई
जिले के सीएमएचओ पीएस पैकरा ने कहा कि सेंट्रल गवर्मेंट की ओर जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कंडोम स्वास्थ्य विभाग में आते हैं, उन्होंने इस बात पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि इस तरह उसे फेंका नही जाना चाहिए. इस तरह से इसे लावारिस छोड़ देना गंभीर लापरवाही है उन्होंने इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.