जशपुर : जिला अस्पताल के डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल का कलेक्टर महादेव कावरे ने आकस्मिक निरीक्षण किया. कलेक्टर ने सेन्टर में भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सुविधा, दवाई, डॉक्टरों की विजिट के सम्बंध में जानकारी ली. इस अवसर पर सिविल सर्जन एफ खाखा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.
![Collector Mahadev Kawre inspected Dedicated covid Hospital](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jsp-01-dm-nirikshn-rtu-cg10014_21042021182634_2104f_1619009794_936.jpg)
![Collector Mahadev Kawre inspected Dedicated covid Hospital](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jsp-01-dm-nirikshn-rtu-cg10014_21042021182634_2104f_1619009794_229.jpg)
छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन भरपूर होने का दावा, फिर क्यों जा रही है मरीजों की जान ?
मरीजों की सुविधाओं के लिए दिए निर्देश
मरीजों की दी जाने वाली भोजन की गुणवत्ता पर किसी प्रकार लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने एक निश्चित अंतराल में डॉक्टरों को विजिट कर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते रहने के लिये निर्देशित किया. मरीजों के लिए आवश्यक व्यवस्था, ऑक्सीजन सिलेंडर, पीपीई किट, दवाइयां सहित अन्य सामग्रियों की उपलब्धता शत-प्रतिशत सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए.
कोविड टेस्ट केंद्र का निरीक्षण
कलेक्टर ने डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में किये जाने वाले कोविड-19 टेस्ट का भी निरीक्षण किया. प्रतिदिन हो रहे कोविड टेस्ट की जानकारी लेते हुए लक्ष्यानुसार लोगों का अनिवार्य रूप से टेस्ट करने के निर्देश दिये. कोविड जांच में पॉजिटिव आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए जांच केंद्र में ही होम आइसोलेशन हेतु मेडिकल किट और अंडरटेकिंग फॉर्म उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है. कलेक्टर कावरे ने डॉक्टर की अनुमति के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर के लिए टीम को जांच केंद्र में मौजूद रहने के लिए निर्देश दिया है. परफॉर्मा की पर्याप्त मात्रा केंद्र में ही उपलब्ध रखने की बात कही, जिससे मरीजों को इधर-उधर भटकना न पड़े.