ETV Bharat / state

कलेक्टर महादेव कावरे ने डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का किया निरीक्षण - Corona Jashpur

जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने डेडिकेटेड कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. मरीजों की सुविधाओं के संबंध में डॉक्टरों को निर्देश भी दिए.

Collector Mahadev Kawre inspected Dedicated covid Hospital
कलेक्टर ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 9:08 PM IST

जशपुर : जिला अस्पताल के डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल का कलेक्टर महादेव कावरे ने आकस्मिक निरीक्षण किया. कलेक्टर ने सेन्टर में भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सुविधा, दवाई, डॉक्टरों की विजिट के सम्बंध में जानकारी ली. इस अवसर पर सिविल सर्जन एफ खाखा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.

Collector Mahadev Kawre inspected Dedicated covid Hospital
सीसीटीवी के जरिए मरीजों की जानकारी ली
10 आईसीयू बेड बढ़ाने के निर्देश
कलेक्टर कावरे ने कंट्रोल रूम के CCTV के जरिए वेंटिलेटर में रखे गए मरीजों के स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. कलेक्टर ने कोविड अस्पताल में 10 अतिरिक्त ICU बेड बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है. कलेक्टर ने अस्पताल में एडमिट मरीजों से वीडियो कॉल के जरिए बात की और उनका हाल जाना. कलेक्टर ने डॉक्टरों के विजिट की भी जानकारी ली. कलेक्टर ने मरीजों से रेमडेसिविर इंजेक्शन के संबंध में भी जानकारी ली.
Collector Mahadev Kawre inspected Dedicated covid Hospital
डॉक्टरों को दिए निर्देश

छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन भरपूर होने का दावा, फिर क्यों जा रही है मरीजों की जान ?

मरीजों की सुविधाओं के लिए दिए निर्देश

मरीजों की दी जाने वाली भोजन की गुणवत्ता पर किसी प्रकार लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने एक निश्चित अंतराल में डॉक्टरों को विजिट कर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते रहने के लिये निर्देशित किया. मरीजों के लिए आवश्यक व्यवस्था, ऑक्सीजन सिलेंडर, पीपीई किट, दवाइयां सहित अन्य सामग्रियों की उपलब्धता शत-प्रतिशत सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए.

कोविड टेस्ट केंद्र का निरीक्षण

कलेक्टर ने डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में किये जाने वाले कोविड-19 टेस्ट का भी निरीक्षण किया. प्रतिदिन हो रहे कोविड टेस्ट की जानकारी लेते हुए लक्ष्यानुसार लोगों का अनिवार्य रूप से टेस्ट करने के निर्देश दिये. कोविड जांच में पॉजिटिव आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए जांच केंद्र में ही होम आइसोलेशन हेतु मेडिकल किट और अंडरटेकिंग फॉर्म उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है. कलेक्टर कावरे ने डॉक्टर की अनुमति के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर के लिए टीम को जांच केंद्र में मौजूद रहने के लिए निर्देश दिया है. परफॉर्मा की पर्याप्त मात्रा केंद्र में ही उपलब्ध रखने की बात कही, जिससे मरीजों को इधर-उधर भटकना न पड़े.

जशपुर : जिला अस्पताल के डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल का कलेक्टर महादेव कावरे ने आकस्मिक निरीक्षण किया. कलेक्टर ने सेन्टर में भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सुविधा, दवाई, डॉक्टरों की विजिट के सम्बंध में जानकारी ली. इस अवसर पर सिविल सर्जन एफ खाखा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.

Collector Mahadev Kawre inspected Dedicated covid Hospital
सीसीटीवी के जरिए मरीजों की जानकारी ली
10 आईसीयू बेड बढ़ाने के निर्देशकलेक्टर कावरे ने कंट्रोल रूम के CCTV के जरिए वेंटिलेटर में रखे गए मरीजों के स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. कलेक्टर ने कोविड अस्पताल में 10 अतिरिक्त ICU बेड बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है. कलेक्टर ने अस्पताल में एडमिट मरीजों से वीडियो कॉल के जरिए बात की और उनका हाल जाना. कलेक्टर ने डॉक्टरों के विजिट की भी जानकारी ली. कलेक्टर ने मरीजों से रेमडेसिविर इंजेक्शन के संबंध में भी जानकारी ली.
Collector Mahadev Kawre inspected Dedicated covid Hospital
डॉक्टरों को दिए निर्देश

छत्तीसगढ़ में ऑक्सीजन भरपूर होने का दावा, फिर क्यों जा रही है मरीजों की जान ?

मरीजों की सुविधाओं के लिए दिए निर्देश

मरीजों की दी जाने वाली भोजन की गुणवत्ता पर किसी प्रकार लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने एक निश्चित अंतराल में डॉक्टरों को विजिट कर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते रहने के लिये निर्देशित किया. मरीजों के लिए आवश्यक व्यवस्था, ऑक्सीजन सिलेंडर, पीपीई किट, दवाइयां सहित अन्य सामग्रियों की उपलब्धता शत-प्रतिशत सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए.

कोविड टेस्ट केंद्र का निरीक्षण

कलेक्टर ने डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में किये जाने वाले कोविड-19 टेस्ट का भी निरीक्षण किया. प्रतिदिन हो रहे कोविड टेस्ट की जानकारी लेते हुए लक्ष्यानुसार लोगों का अनिवार्य रूप से टेस्ट करने के निर्देश दिये. कोविड जांच में पॉजिटिव आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए जांच केंद्र में ही होम आइसोलेशन हेतु मेडिकल किट और अंडरटेकिंग फॉर्म उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है. कलेक्टर कावरे ने डॉक्टर की अनुमति के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर के लिए टीम को जांच केंद्र में मौजूद रहने के लिए निर्देश दिया है. परफॉर्मा की पर्याप्त मात्रा केंद्र में ही उपलब्ध रखने की बात कही, जिससे मरीजों को इधर-उधर भटकना न पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.