जशपुर: कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में मोबाईल एप्लिकेशन के जरिए कलेक्टर महादेव कांवरे ने ऑनलाईन बैठक ली . मीटिंग में पुलिस अधीक्षक शंकरलाल बघेल, अपर कलेक्टर आई एल ठाकुर, सभी एसडीएम, पुलिस विभाग के अधिकारी, नगरीय निकाय के अधिकारी, तहसीलदार और थानेदार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद रहे.
कलेक्टर ने राजस्व विभाग, सभी एसडीएम, पुलिस विभाग और नगरीय निकाय के अधिकारियों को टीम गठित करके सार्वजनिक जगहों पर दुकान, बाजार में बिना मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही कलेक्टर ने टू-व्हीलर वाहनों पर दो व्यक्ति से अधिक सवारी पाए जाने पर वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर ने लोगों से की अपील
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन की ओर से निर्धारित मापदंडों का पालन कराना सभी लोगों के लिए अनिवार्य है. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखना प्राथमिकता की श्रेणी में है. कलेक्टर ने सभी आम नागरिकों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है.
पढ़ें- सूरजपुर: बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट, हवालात पहुंचा आरोपी
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर कार्रवाई होगी
कलेक्टर ने कहा कि सार्वजनिक बाजारों में अगर दुकानदार बिना मास्क लगाए सामान का विक्रय करते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नहीं पाए जाते हैं, तो कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. पुलिस अधीक्षक शंकरलाल बघेल ने राजस्व एंव पुलिस विभाग के अधिकारियों को जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा निर्देश का पालन करने को कहा है. उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाए.
पढ़ें- सूरजपुर: 2 दिन से लापता बीजेपी नेता का मिला शव, गांव में फैला सन्नाटा
कलेक्टर से दिए जरूरी निर्देश
कलेक्टर ने नगरीय निकाय के अधिकारियों को माइक के जरिए से लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक करने के भी निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने निर्धारित समय के अनुसार ही दुकानें खुलनी और बंद होनी चाहिए. दुकानदार अपने दुकान के बाहर ग्राहकों के खड़े होने के लिए गोल घेरा अनिवार्य रूप से बनवा लें. साथ ही दुकानों में सैनिटाइजर रखने के निर्देश दिए हैं और ग्राहक दुकान में आते हैं, तो अनिवार्य रूप से मास्क लगाकर दुकान में प्रवेश करने के निर्देश दिए हैं.