ETV Bharat / state

जब जशपुर कलेक्टर ने फावड़ा लेकर की तालाब की सफाई, यह देख सहयोग करने उमड़े लोग - कलेक्टर

ले के 21वीं स्थापना दिवस पर प्रशासनिक अधिकारी और रहवासियों ने श्रमदान कर शहर के रियासतकालीन प्राचीन सती तालाब की साफ सफाई और गहरीकरण का काम किया है.

सती तलाब
author img

By

Published : May 27, 2019, 5:54 PM IST

जशपुर: गिरते जल स्तर को सुधारने और जल स्त्रोतों के संरक्षण के लिए कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने एक विशेष अभियान चलाया है. जिले के 21वीं स्थापना दिवस पर प्रशासनिक अधिकारी और रहवासियों ने श्रमदान कर शहर के रियासतकालीन प्राचीन सती तालाब की साफ सफाई और गहरीकरण का काम किया है.

सती तालाब की सफाई

सती तालाब की साफ-सफाई
शहर से लगे पनचक्की डेम और तिवारी नाला की जनसहयोग से साफ-सफाई के बाद जिला प्रशासन ने जिले की 21वीं वर्षगांठ के मौके पर सती तालाब की साफ-सफाई का जिम्मा उठाया है, जिसमें शहरवासियों ने उनका साथ दिया. इसी कड़ी में लगभग 4 किलोमीटर तक नाले की साफ सफाई, टूटी फूटी चीजों की मरम्मत, मिट्टी निकालने का काम किया गया है.

कलेक्टर ने की लोगों से सहयोग की अपील
तालाब की सफाई और गहरीकरण करने को लेकर निलेशकुमार सहित जिले के आला अधिकारी तालाब में सफाई करने उतरे. कलेक्टर ने कुदाल, फावड़ा से तालाब में मौजूद जलकुंभियों और कचरे को बाहर निकाला. इस दौरान कलेक्टर और कुनकुरी विधायक ने लोगों से सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि जलसंरक्षण हम सबका नैतिक दायित्व है. इनके स्रोतों का संरक्षण कर हम भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं.

जशपुर: गिरते जल स्तर को सुधारने और जल स्त्रोतों के संरक्षण के लिए कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने एक विशेष अभियान चलाया है. जिले के 21वीं स्थापना दिवस पर प्रशासनिक अधिकारी और रहवासियों ने श्रमदान कर शहर के रियासतकालीन प्राचीन सती तालाब की साफ सफाई और गहरीकरण का काम किया है.

सती तालाब की सफाई

सती तालाब की साफ-सफाई
शहर से लगे पनचक्की डेम और तिवारी नाला की जनसहयोग से साफ-सफाई के बाद जिला प्रशासन ने जिले की 21वीं वर्षगांठ के मौके पर सती तालाब की साफ-सफाई का जिम्मा उठाया है, जिसमें शहरवासियों ने उनका साथ दिया. इसी कड़ी में लगभग 4 किलोमीटर तक नाले की साफ सफाई, टूटी फूटी चीजों की मरम्मत, मिट्टी निकालने का काम किया गया है.

कलेक्टर ने की लोगों से सहयोग की अपील
तालाब की सफाई और गहरीकरण करने को लेकर निलेशकुमार सहित जिले के आला अधिकारी तालाब में सफाई करने उतरे. कलेक्टर ने कुदाल, फावड़ा से तालाब में मौजूद जलकुंभियों और कचरे को बाहर निकाला. इस दौरान कलेक्टर और कुनकुरी विधायक ने लोगों से सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि जलसंरक्षण हम सबका नैतिक दायित्व है. इनके स्रोतों का संरक्षण कर हम भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं.

Intro:जशपुर जिले के 21 वें स्थापना दिवस पर श्रमदान कर शहर के रियासत कालीन प्राचीन सती तालाब की साफ सफाई एव गहरीकरण किया गया,
जशपुर कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल के साथ जिले अधिकारी कर्मचारी, स्वंय सेवी, समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी नागरिक सामूहिक रूप से श्रमदान कर सतीतालाब की साफ-सफाई एवं गहरीकरण किये। साथ ही  जिसमें मुख्य रूप कुनकुरी विधायक यू ड़ी मिंज, नगरपालिका अध्यक्ष हीरू राम निकुंज, सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी, समाज सेवी रामप्रकाश पांडे उपस्थित थे

जशपुर में जल एवं जल स्त्रोतों के संरक्षण का विशेष अभियान संचालित है। जशपुर शहर से लगे पनचक्की डेम और तिवारी नाला की जनसहयोग से साफ-सफाई के बाद जिला प्रशासन ने जशपुर जिले की वर्षगांठ के मौके पर सती तालाब की साफ-सफाई का कार्य जशपुरवासियों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए कराए जाने का निर्णय लिया है। शहर के मध्य स्थित सती तालाब का सौन्दर्यीकरण भी कराया जाएगा। इस तालाब को एक पिकनिक स्पॉट/चौपाटी के रूप में विकसित किए जाने की कार्ययोजना तैयारी की गई है। इसके मद्देनजर तालाब में वृहद् मात्रा में मौजूद जलकुम्भी एवं जलीय खरपतवार को हटाने के बाद इसके प्रदूषित पानी को खाली कराया गया है, ताकि इसके गहरीकरण का कार्य कराया जा सके।


तालाब की सफाई ओर गहरीकरण करने को लेकर निलेशकुमार सहित जिले आला अधिकारी तालाब में सफाई करने उतर गए कलेक्टर कुदाली फावड़ा लिए तालाब में मोजोद जलकुंभी ओर कचरे को निकाल कर फेका गया, इस मोके पर कलेक्टर निलेश कुमार ने कहा कि
शहर के प्राचीन सती तालाब की आज श्रमदान कर जिले के 21वें वर्षगांठ पर साफ सफाई की जा रही है, जशपुर के लिए जीवनदायिनी तिवारी व्यापवर्तन नाला के लिए जनसहयोग की अपील की । जशपुर की जनता ने इस कार्य में अपनी सहभागिता दी है और श्रमदान के माध्यम से लगभग 4 किलोमीटर नाले की साफ सफाई,टूट फुट मरम्मत, मिट्टी निकलने का काम किया है

कुनकुरी विधायक यू डी मिंज जी भी जलसंवर्धन एवं संरक्षण के काम मे प्रशासन के इस संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए जशपुर आये हैं । सती तालाब में श्रमदान कर लोगों से अपील की है कि जलसंरक्षण हम सबका नैतिक दायित्व है इनके स्रोतों के संरक्षण कर हम भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।

बाइट निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर कलेक्टर जशपुर (चश्मा लगाए हुवे)
बाइट शंकर लाल बघेक जशपुर पुलिस अधीक्षक (हल्की भूरी रंग की टीशर्ट की कॉलर वाले)

बाइट यू डी मिंज कुनकुरी विधायक सफेद टी शर्ट में

तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर Body:जशपुरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.