ETV Bharat / state

पत्थलगांव हादसे में कार मालिक गिरफ्तार, गांजा तस्करी रोकने के लिए होगी पुलिस अधिकारियों की बैठक

जशपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने पत्थलगांव में हादसे को अंजाम देने वाली कार के मालिक को गिरफ्तार (car owner arrested) कर लिया है. घटना के दिन गांजा से भरी कार ने दुर्गा विसर्जन के रैली (Durgaimmersion rally) में कई लोगों को रौंद दिया था. इस हादसे के बाद सीएम बघेल की पहल पर गांजा तस्करी को रोकने की नई कोशिश शुरू हुई है. सीएम भूपेश बघेल ने ओडिशा राज्य से गांजा तस्करी को रोकने के लिए ओडिशा और छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों की उच्च स्तरीय संयुक्त बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद यह बैठक होगी

Owner of car that crushed people arrested
लोगों को कुचलने वाली कार का मालिक गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 6:49 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 9:44 PM IST

जशपुरः जशपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने गांजे से भरी हुई एसयूवी गाड़ी द्वारा पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन झांकी कुचले जाने एवं उसमें गांजा परिवहन करने के मामले में वाहन मालिक को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. घटना के सम्बंध में जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के पत्थलगांव में 15 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान आयोजित शोभा यात्रा (procession) में बाजारपारा दुर्गा पण्डाल के पास से निकाली गई थी.

कार ने 20 लोगों को रौंदा था

इसी दौरान जशपुर की ओर से से एक मैरून रंग की जायलो कार MP18C5319 के ड्रायवर द्वारा यह जानते हुए भी कि दुर्गा विसर्जन हेतु रैली निकली है, गाड़ी को बहुत तेजी से चलाते हुए लोगों के ऊपर चढ़ाया गया, उन्हें रौंद दिया गया. दुर्घटना में घायल गौरव अग्रवाल (20) की शासकीय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. अन्य 16 लोग घायल हो गए थे. उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस ने धारा 302, 304(ए), 34 भादवि. एवं घटना में प्रयुक्त वाहन में गांजा पाये जाने पर धारा 20-बी एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) पंजीबद्ध कर दो आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था.

आरोपी गाड़ी मालिक गिरफ्तार

घटना में इस्तेमाल होने वाले एसयूवी जाइलो वाहन के नंबर MP18C5319 से मालिक का पता कर आरोपी मालिक गौतम सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम को सिंगरौली (म. प्र.) के लिए रवाना किया गया. पुलिस की टीम ने सिंगरौली में नवानगर मेगामार्ट के सामने रहने वाला आरोपी गौतम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है एवं 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. उन्होंने बताया कि विशेष टीम द्वारा छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस की एक अन्य टीम को जांच विवेचना के लिए ओडिशा भेजा गया है.

बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस की होगी बैठक

उधर सीएम भूपेश बघेलने ओडिशा राज्य से गांजा तस्करी को रोकने के लिए ओडिशा और छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों की उच्च स्तरीय संयुक्त बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने गांजा तस्करी को रोकने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने और सीमावर्ती चेक पोस्ट में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था के साथ ही चौबीस घंटे निगरानी के लिए पुलिस बल तैनात करने को कहा है. मुख्यमंत्री ने राज्य के पुलिस महानिदेशक और विशेष पुलिस महानिदेशक नक्सल आपरेशन को इस संबंध में तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.

बैठक में कई बड़े अधिकारी होंगे शामिल

भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के सभी सीमावर्ती जिलों में जिनकी सीमाएं ओडिशा राज्य से लगती हैं. वहां के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को स्थाई अधोसंरचना और चेक पोस्ट बनाने को कहा है. इन स्थानों में सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था के साथ ही 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहेंगे और निगरानी करेंगे. बघेल ने राज्य के पुलिस महानिदेशक और विशेष पुलिस महानिदेशक नक्सल आपरेशन को तत्काल इस दिशा में पहल करते हुए आवश्यक समन्वय सुनिश्चित करने को कहा है. छत्तीसगढ़ और ओडिशा के पुलिस अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक में छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक इंटेलिजेंस के साथ-साथ सीमावर्ती जिले के पुलिस अधीक्षक और ओडिशा पुलिस के उच्चाधिकारी शामिल होंगे.

जशपुरः जशपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने गांजे से भरी हुई एसयूवी गाड़ी द्वारा पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन झांकी कुचले जाने एवं उसमें गांजा परिवहन करने के मामले में वाहन मालिक को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. घटना के सम्बंध में जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के पत्थलगांव में 15 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान आयोजित शोभा यात्रा (procession) में बाजारपारा दुर्गा पण्डाल के पास से निकाली गई थी.

कार ने 20 लोगों को रौंदा था

इसी दौरान जशपुर की ओर से से एक मैरून रंग की जायलो कार MP18C5319 के ड्रायवर द्वारा यह जानते हुए भी कि दुर्गा विसर्जन हेतु रैली निकली है, गाड़ी को बहुत तेजी से चलाते हुए लोगों के ऊपर चढ़ाया गया, उन्हें रौंद दिया गया. दुर्घटना में घायल गौरव अग्रवाल (20) की शासकीय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. अन्य 16 लोग घायल हो गए थे. उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस ने धारा 302, 304(ए), 34 भादवि. एवं घटना में प्रयुक्त वाहन में गांजा पाये जाने पर धारा 20-बी एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) पंजीबद्ध कर दो आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था.

आरोपी गाड़ी मालिक गिरफ्तार

घटना में इस्तेमाल होने वाले एसयूवी जाइलो वाहन के नंबर MP18C5319 से मालिक का पता कर आरोपी मालिक गौतम सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम को सिंगरौली (म. प्र.) के लिए रवाना किया गया. पुलिस की टीम ने सिंगरौली में नवानगर मेगामार्ट के सामने रहने वाला आरोपी गौतम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है एवं 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है. उन्होंने बताया कि विशेष टीम द्वारा छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस की एक अन्य टीम को जांच विवेचना के लिए ओडिशा भेजा गया है.

बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस की होगी बैठक

उधर सीएम भूपेश बघेलने ओडिशा राज्य से गांजा तस्करी को रोकने के लिए ओडिशा और छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारियों की उच्च स्तरीय संयुक्त बैठक बुलाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने गांजा तस्करी को रोकने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने और सीमावर्ती चेक पोस्ट में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था के साथ ही चौबीस घंटे निगरानी के लिए पुलिस बल तैनात करने को कहा है. मुख्यमंत्री ने राज्य के पुलिस महानिदेशक और विशेष पुलिस महानिदेशक नक्सल आपरेशन को इस संबंध में तत्काल आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.

बैठक में कई बड़े अधिकारी होंगे शामिल

भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के सभी सीमावर्ती जिलों में जिनकी सीमाएं ओडिशा राज्य से लगती हैं. वहां के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को स्थाई अधोसंरचना और चेक पोस्ट बनाने को कहा है. इन स्थानों में सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था के साथ ही 24 घंटे पुलिस बल तैनात रहेंगे और निगरानी करेंगे. बघेल ने राज्य के पुलिस महानिदेशक और विशेष पुलिस महानिदेशक नक्सल आपरेशन को तत्काल इस दिशा में पहल करते हुए आवश्यक समन्वय सुनिश्चित करने को कहा है. छत्तीसगढ़ और ओडिशा के पुलिस अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक में छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक इंटेलिजेंस के साथ-साथ सीमावर्ती जिले के पुलिस अधीक्षक और ओडिशा पुलिस के उच्चाधिकारी शामिल होंगे.

Last Updated : Oct 17, 2021, 9:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.