जशपुर: ढाई- ढाई के साल मुख्यमंत्री को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव (Health Minister TS Singh Deo) का नाम लेने को लेकर हुए हंगामे पर बीजेपी ने चुटकी ली है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय (State President Vishnudev Sai) ने कांग्रेस को डूबती हुई नैया बताया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस को छोड़कर अन्य पार्टियों में शामिल होने लगे हैं.
कोरबा दौरे पर सप्तगिरि उल्का, सत्ता-संगठन समन्वय पर चर्चा और 2023 चुनाव पर फोकस की रणनीति
ये था मामला
रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जिसमें कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का (Congress state co-in-charge Saptagiri Shankar Ulka) भी मौजूद थे. कार्यक्रम में जशपुर पूर्व जिलाध्यक्ष एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्य पवन अग्रवाल के भाषण दे रहे थे. इसी दौरान उनके हाथों से माइक छीन लिया गया और धक्का-मुक्की होने लगी.
कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) को लेकर भाषण शुरू किया और ढाई- ढाई साल के मुख्यमंत्री की चर्चा निकाल दी. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी की ओर से उनकी की गई उपेक्षा का जिक्र कर दिया था. बस इतने में ही संसदीय सचिव यूडी मिंज के समर्थकों एवं कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इफ्तिखार हसन (District President Iftikhar Hassan) उन्हें मंच पर ही धक्का देते हुए माइक छीन लिया. इतने में ही दूसरे कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए थे और अफरा-तफरी मच गई.
मैं कवर्धा में शांति व्यवस्था कराने आया हूं: वन मंत्री मो. अकबर
कांग्रेसी डूबती नैया
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के इस हाईवोल्टेज ड्रामे पर बीजेपी का बयान सामने आया है. प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय (State President Vishnudev Sai) ने मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार को इतना बड़ा जनादेश मिला लेकिन इनकी सरकार फेल है. ढाई साल बीत चुके हैं, लेकिन सरकार में कुर्सी की लड़ाई अब भी चल रही है. जिसमें एक पक्ष दिल्ली जाता है, वहीं दूसरा पक्ष जिंदाबाद और मुर्दाबाद में लगा हुआ है.
उन्होंने कहा कि रविवार को जशपुर में इनकी अंतर कलर देखने को मिली उन्होंने कहा कि अंतर कला इतना बढ़ गया है कि कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेसी मंच पर ही लड़ गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक डूबती नैया है और अब समझदार लोग इसे छोड़कर दूसरी पार्टी की ओर जा रहे हैं, और आगे चलकर लिए पार्टी डूबने वाली है और 2023 का चुनाव भारतीय जनता पार्टी पूरे बहुमत के साथ जीतेगी.
भाजपा की संभागीय बैठक संपन्न
जशपुर जिला मुख्यालय में आज भाजपा की संभागीय बैठक थी. जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय संगठन सह प्रभारी शिवप्रकाश (National organization co-in-charge Shivprakash) ने शिरकत की और उन्होंने सरगुजा संभाग के भाजपा प्रभारी समेत संभाग के सभी जिलों के जिलाध्यक्षों महामंत्रियों और जिले के प्रभारी और सहप्रभारियों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने संगठन को मजबूत करने और 2023 के चुनाव की तैयारियों के टिप्स दिए.