ETV Bharat / state

विवादित बगीचा SDM का तबादला, शिकायत करने वाले तहसीलदार भेजे गए जिले से बाहर - जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे

जशपुर के बगीचा SDM ज्योति बबली कुजूर को बगीचा से हटा दिया गया है. उनकी जगह जशपुर SDM आकांक्षा त्रिपाठी को भेजे जाने का आदेश जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने जारी किया है. बगीचा एसडीएम पर अधीनस्थ अधिकारियों को प्रताड़ित करने का आरोप था.

बगीचा SDM ज्योति बबली कुजूर
बगीचा SDM ज्योति बबली कुजूर
author img

By

Published : May 21, 2021, 11:09 PM IST

जशपुर: अपने अधीनस्थ राजस्व अधिकारी और कर्मचारियों को आर्थिक, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोपों से घिरी बगीचा SDM ज्योति बबली कुजूर को बगीचा से हटा दिया गया है. उनकी जगह जशपुर SDM आकांक्षा त्रिपाठी को भेजे जाने का आदेश जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने जारी किया है. विवादित SDM ज्योति बबली कुजूर को जिला मुख्यालय का SDM बना दिया गया है. आरोप लगाने वाले तहसीलदार का तबादला जिले के बाहर पहले ही कर दिया गया है.

जिला मुख्यालय की बनाया गया SDM

जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने आदेश जारी करते हुए बगीचा SDM ज्योति बबली कुजूर को विवाद के बाद स्थानांतरित करते हुए जशपुर जिला मुख्यालय का SDM बना दिया है. वहीं जशपुर की SDM आकांक्षा त्रिपाठी को बगीचा ट्रांसफर कर दिया गया है. सरगुजा कमिश्नर ने बगीचा SDM पर आरोप लगाने वाले तहसीलदार डॉक्टर टीडी मरकाम को जिले से बाहर बैकुंठपुर भेज दिया है.

तहसीलदार का भी ट्रांसफर

शिकायत करने वाले बगीचा के तहसीलदार टीडी मरकाम को सरगुजा कमिश्नर ने तत्काल हटाते हुए आदेश जारी कर बैकुंठपुर भेज दिया. बगीचा SDM ज्योति बबली कुजूर पर तहसीलदार सहित अधीनस्थ राजस्व अधिकारियों, पटवारियों को आर्थिक, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने संबंधित गंभीर आरोप थे. जिस पर ये कार्रवाई की गई है.

जशपुर: अपने अधीनस्थ राजस्व अधिकारी और कर्मचारियों को आर्थिक, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोपों से घिरी बगीचा SDM ज्योति बबली कुजूर को बगीचा से हटा दिया गया है. उनकी जगह जशपुर SDM आकांक्षा त्रिपाठी को भेजे जाने का आदेश जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने जारी किया है. विवादित SDM ज्योति बबली कुजूर को जिला मुख्यालय का SDM बना दिया गया है. आरोप लगाने वाले तहसीलदार का तबादला जिले के बाहर पहले ही कर दिया गया है.

जिला मुख्यालय की बनाया गया SDM

जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे ने आदेश जारी करते हुए बगीचा SDM ज्योति बबली कुजूर को विवाद के बाद स्थानांतरित करते हुए जशपुर जिला मुख्यालय का SDM बना दिया है. वहीं जशपुर की SDM आकांक्षा त्रिपाठी को बगीचा ट्रांसफर कर दिया गया है. सरगुजा कमिश्नर ने बगीचा SDM पर आरोप लगाने वाले तहसीलदार डॉक्टर टीडी मरकाम को जिले से बाहर बैकुंठपुर भेज दिया है.

तहसीलदार का भी ट्रांसफर

शिकायत करने वाले बगीचा के तहसीलदार टीडी मरकाम को सरगुजा कमिश्नर ने तत्काल हटाते हुए आदेश जारी कर बैकुंठपुर भेज दिया. बगीचा SDM ज्योति बबली कुजूर पर तहसीलदार सहित अधीनस्थ राजस्व अधिकारियों, पटवारियों को आर्थिक, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने संबंधित गंभीर आरोप थे. जिस पर ये कार्रवाई की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.