ETV Bharat / state

सड़क में घटिया निर्माण देखकर भड़के विधायक, कही कार्रवाई की बात - जशपुर

सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार देखकर विधायक यूडी मिंज भड़क गए और अधिकारियों को जांच करने के साथ-साथ काम बंद करने के निर्देश दिए.

सड़क निर्माण
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 2:07 PM IST

जशपुर: सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार देखकर विधायक यूडी मिंज भड़क गए और अधिकारियों को जांच करने के साथ-साथ काम बंद करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत सड़कें बनवाई जा रही हैं, जिसकी गुणवत्ता की जांच करने कुनकुरी विधायक यूडी मिंज पहुंचे थे.

जशपुर जिले की कुनकुरी विधानसभा से विधायक यूडी मिंज विधायक के साथ साथ इंजीनियर भी हैं. कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में लवाकेरा मुख्यमार्ग से जगदमपुर तक मुख्यमंत्री सड़क योजना का काम चल रहा है. इस योजना के तहत बनने वाली रोड में घटिया निर्माण हो रहा है. अफसरों पर जानकारी मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई न करने के आरोप लग रहे हैं.

सड़क निर्माण

अफसरों पर कार्रवाई की बात कही
कुनकुरी विधायक यूडी मिंज ने जब सड़क की जांच की तो पाया कि मुख्यमंत्री सड़क योजना सड़क अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क लवाकेरा से जगदमपुर जैरवा बस्ती तक 3.5 किलोमीटर निर्माण का कार्य का निरीक्षण किया, जो गुणवत्ताविहीन पाया गया है. इससे पहले भी विधायक ने रोड का निरीक्षण किया था और क्वॉलिटी खराब मिलने पर संबंधित विभाग के अफसरों को जानकारी भी दी गई थी.

विधायक ने कहा है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ताविहीन कार्य पाया गया है और इसमें अफसरों की मिलीभगत भी है. उन्होंने दोषी अफसरों पर कार्रवाई की बात कही है.

जशपुर: सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार देखकर विधायक यूडी मिंज भड़क गए और अधिकारियों को जांच करने के साथ-साथ काम बंद करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत सड़कें बनवाई जा रही हैं, जिसकी गुणवत्ता की जांच करने कुनकुरी विधायक यूडी मिंज पहुंचे थे.

जशपुर जिले की कुनकुरी विधानसभा से विधायक यूडी मिंज विधायक के साथ साथ इंजीनियर भी हैं. कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में लवाकेरा मुख्यमार्ग से जगदमपुर तक मुख्यमंत्री सड़क योजना का काम चल रहा है. इस योजना के तहत बनने वाली रोड में घटिया निर्माण हो रहा है. अफसरों पर जानकारी मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई न करने के आरोप लग रहे हैं.

सड़क निर्माण

अफसरों पर कार्रवाई की बात कही
कुनकुरी विधायक यूडी मिंज ने जब सड़क की जांच की तो पाया कि मुख्यमंत्री सड़क योजना सड़क अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क लवाकेरा से जगदमपुर जैरवा बस्ती तक 3.5 किलोमीटर निर्माण का कार्य का निरीक्षण किया, जो गुणवत्ताविहीन पाया गया है. इससे पहले भी विधायक ने रोड का निरीक्षण किया था और क्वॉलिटी खराब मिलने पर संबंधित विभाग के अफसरों को जानकारी भी दी गई थी.

विधायक ने कहा है कि सड़क निर्माण में गुणवत्ताविहीन कार्य पाया गया है और इसमें अफसरों की मिलीभगत भी है. उन्होंने दोषी अफसरों पर कार्रवाई की बात कही है.

Intro:
घटिया सड़क निर्माण देखकर भड़के विधायक*

जशपुर जिले में मुख्यमंत्री सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है जिससे घटिया निर्माण रुक नहीँ रहा जिसकी गुणवत्ता जाँच करने कुनकुरी विधायक यूडी मिंज खुद पहुँच गए, काम की निम्म गुणवत्ता देख विधायक यूडी भड़क गए, उन्होंने सड़क निर्माण में गड़बड़ी को लेकर सड़क की जाँच करने ओर काम बंद करने के आदेश विभागके अधिकारियों को दिए।
हम आप को बात दे जशपुर जिले की कुनकुरी विधानसभा से विधायक यूडी मिंज विधायक के साथ साथ इंजीनियरिं भी है ।।

दरअसल कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र में लवाकेरा मुख्यमार्ग से जगदमपुर मुख्यमंत्री सड़क योजना का काम चल रहा है , इस योजना की सड़क में घटिया निर्माण रुक नहीँ रहा है अधिकारियों को बार बार अवगत कराने के बाद भी इनकी अफसरी ठेकेदारों के आगे नहीँ चल रही है न ही इनके घटिया निर्माण पर अधिकारी गंभीर है।
मामले में जब कुनकुरी विधायक यूडी मिंज सड़क की जाँच की तो पाया की मुख्यमंत्री सड़क योजना सड़क अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क लवाकेरा से जगदमपुर जैरवा बस्ती तक 3.5 किलोमीटर निर्माण का कार्य का निरीक्षण किया जो निम्नस्तरीय कार्य पाया है। जिसमे 20 m.m. कोट नही हो रहा है जीरा गिट्टी बिछा के फाइनल पिच किया जा रहा है जो कि बेहद निम्नस्तरीय गुणवत्ताविहीन है। इससे पूर्व भी कुनकुरी विधायक यू ड़ी मिंज ने मुख्यमंत्री सड़क योजना के सड़कों का निरीक्षण किया था जो कि गुणवत्ता हीन पाया जिसके सम्बन्ध में विभाग के अधिकारियों को जानकारी दे कर करवाई करने को कहा गया परन्तु विभागीय अधिकारियों के द्वारा कोई करवाई न कर भ्र्ष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए निम्नस्तरीय कार्य करवाया जा रहा है जो चिन्ता का विषय है।

कुनकुरीविधायकयूडी मिंज ने कहा की जनसम्पर्क के दौरान लवाकेरा पंचायतआया हुवा था जहाँ सड़क बनानेका काम चल रहा था जिसमे गिट्टी ओर डामर का काम चल रहा था जिसकी जांच की तो डब्लू एम एम की जगह जीरा गिट्टी डालकर इमर्सन मिला कर डस्ट डाला जा रहा था जो के पेर से ही सड़क उखड़ रही थी, जो की गलत है सड़क निर्माण में ये पूरी तरह भ्रस्टाचार है, जिसमे विभागके अधिकारी संलिप्त है इसपर कार्यवाही की जायगी ओर ऐसे अधिकारीयो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

बहरहाल घटिया सड़की निर्माण कार्य की जाँचकर विधायकय यूडी मिंज ने अधिकारियोंको सड़क की जांच कर काम बंदकरने के आदेश दिएहै , हम आप को बता दे की जशपुर जिले की कुनकुरी विधानसभा से विधायक यूडी मिंज विधायक के साथ साथ इंजीनियरिं भी है ।।

बाइट यूडी मिंज (विधायक कुनकुरी)

तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुरBody:घटिया सड़क निर्माणConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.