ETV Bharat / state

खराब पड़ी एंबुलेंस के कारण 4 घंटे तक तड़पती रही आग में झुलसी महिला

जशपुर जिले का एंबुलेंस लंबे अरसे से खराब पड़ा हुआ है, जिसकी वजह से मरीजों को खासी परेशानी हो रही है.

लंबे समय से खराब पड़ा है 108
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 2:13 PM IST

Updated : Sep 24, 2019, 5:26 PM IST

जशपुर: सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य और सुविधा देने के लिए सरकार लाखों वादे करती है, लेकिन यहां की हकीकत कुछ और ही है. मामला पत्थलगांव का है, जहां एक महिला आग में झुलस गई, लेकिन सरकारी अस्पताल में बेहतर सुविधा नहीं मिलने की वजह से उसे रायगढ़ अस्पताल रेफर किया गया.

खराब पड़ी एंबुलेंस से मरीजों को हो रही परेशानी.

बताया जा रहा है कि पत्थलगांव के ईला गांव में खाना बनाने के दौरान आग में एक महिला झुलस गई थी, जिसके बाद महिला को इलाज के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल लाया गया, यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ रेफर करने को कहा, लेकिन संजीवनी 108 एम्बुलेंस खराब स्थिति में थी और इधर महिला 4 घंटे तक सरकारी अस्पताल में तड़पती रही.

इसके बाद महतारी एम्बुलेंस को बुलाया गया और महिला को रायगढ़ रेफर किया गया. इस दौरान परिजनों ने जमकर हंगामा किया. साथ ही अस्पताल प्रशासन के विरोध नारेबाजी भी लगाई.
मामले में अस्पताल के कर्मचारियों का कहना है कि 108 एंबुलेंस लंबे अरसे से खराब पड़ी हुई है. वहीं जिम्मेदार मामले में कुछ भी कहने से इन्कार कर रहे हैं.

जशपुर: सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य और सुविधा देने के लिए सरकार लाखों वादे करती है, लेकिन यहां की हकीकत कुछ और ही है. मामला पत्थलगांव का है, जहां एक महिला आग में झुलस गई, लेकिन सरकारी अस्पताल में बेहतर सुविधा नहीं मिलने की वजह से उसे रायगढ़ अस्पताल रेफर किया गया.

खराब पड़ी एंबुलेंस से मरीजों को हो रही परेशानी.

बताया जा रहा है कि पत्थलगांव के ईला गांव में खाना बनाने के दौरान आग में एक महिला झुलस गई थी, जिसके बाद महिला को इलाज के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल लाया गया, यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ रेफर करने को कहा, लेकिन संजीवनी 108 एम्बुलेंस खराब स्थिति में थी और इधर महिला 4 घंटे तक सरकारी अस्पताल में तड़पती रही.

इसके बाद महतारी एम्बुलेंस को बुलाया गया और महिला को रायगढ़ रेफर किया गया. इस दौरान परिजनों ने जमकर हंगामा किया. साथ ही अस्पताल प्रशासन के विरोध नारेबाजी भी लगाई.
मामले में अस्पताल के कर्मचारियों का कहना है कि 108 एंबुलेंस लंबे अरसे से खराब पड़ी हुई है. वहीं जिम्मेदार मामले में कुछ भी कहने से इन्कार कर रहे हैं.

Intro:जशपुर प्रदेश सरकर सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का वादा करती है तो दूसरी तरफ सरकारी अस्पतालों की जमीनी हकीकत कुछ ओर ही बयां करती है,
पत्थलगांव के सरकारी अस्पताल में आग से झुलसी महिला को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन संजीवनी एम्बुलेंस नही मिल पाई ओर चार घण्टे तक महिला इलाज के लिये तड़पती रही, जिसे लेकर परिजनों ने अस्पताल में जम कर हंगामा किया, हंगामे के बाद महिला को महतारी एक्सप्रेस से भेजा गया।


Body:यह पूरा वाक्या जिले के पत्थलगांव के सरकारी अस्पताल का है जहाँ संजीवनी 108 एम्बुलेंस खराब होने की वजह से बुरी तरह जली हुई एक युवती एम्बुलेंस के इंतजार में घंटो तड़पती रही, जिसे लेकर परिजनों ने हंगामा किया,
अस्पताल प्रशासन के विरोध में नारेबाजी भी की गयी।कारण है यहाँ के खराब पड़े संजीवनी एक्सप्रेस।संजीवनी 108 एंबुलेंसों के रखरखाव में बरती जा रही लापरवाही अब मरीजों पर भारी पड़ने लगी है। पत्थलगांव के ग्राम ईला में खाना बनाने के दौरान आग से झुलसी महिला को इलाज के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल में दाखिल किया गया था जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए  इलाज के लिए रायगढ़ रेफर कर दिया गया। 


Conclusion:गंभीर महिला को रायगढ़ ले जाने के लिए जैसे ही अस्पताल में खड़े संजीवनी 108 में रखा गया तो पता चला की संजीवनी 108 खराब है उसके बाद अस्पताल के एम्बुलेंस से महिला को ले जाने की तैयारी हुई तो अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया  वह भी अरसे से खराब पड़ी है। उधर मरीज की हालत गम्भीर होता देख परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से नाराज होकर जमकर हंगामा किया।  घँटों हंगामे के बाद अस्पताल प्रबंधन ने महिला को महतारी एक्सप्रेस से इलाज के लिए रायगढ़ भेजा।अस्पताल में वाहनों के रखरखाव नही होने से जनप्रतिनिधियों में भी खासी नाराजगी है।वहीं इस मामले में जिम्मेदार मीडिया में कुछ भी बोलने से बचते रहे।


बाईट 1- परिजन 
बाईट 2- गायत्री बघेल (जिला पंचायत सदस्य)

तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर

नोट vo करवा लें गला ठीक नही है मेरा
Last Updated : Sep 24, 2019, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.