जशपुर: सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य और सुविधा देने के लिए सरकार लाखों वादे करती है, लेकिन यहां की हकीकत कुछ और ही है. मामला पत्थलगांव का है, जहां एक महिला आग में झुलस गई, लेकिन सरकारी अस्पताल में बेहतर सुविधा नहीं मिलने की वजह से उसे रायगढ़ अस्पताल रेफर किया गया.
बताया जा रहा है कि पत्थलगांव के ईला गांव में खाना बनाने के दौरान आग में एक महिला झुलस गई थी, जिसके बाद महिला को इलाज के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल लाया गया, यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ रेफर करने को कहा, लेकिन संजीवनी 108 एम्बुलेंस खराब स्थिति में थी और इधर महिला 4 घंटे तक सरकारी अस्पताल में तड़पती रही.
इसके बाद महतारी एम्बुलेंस को बुलाया गया और महिला को रायगढ़ रेफर किया गया. इस दौरान परिजनों ने जमकर हंगामा किया. साथ ही अस्पताल प्रशासन के विरोध नारेबाजी भी लगाई.
मामले में अस्पताल के कर्मचारियों का कहना है कि 108 एंबुलेंस लंबे अरसे से खराब पड़ी हुई है. वहीं जिम्मेदार मामले में कुछ भी कहने से इन्कार कर रहे हैं.