जशपुर: जनपद सदस्यों ने जनपद सीईओ से जनपद सशक्तिकारण निधि के तहत जारी हुए 50 लाख रुपये की जानकारी मांगी. इसके जवाब में CEO ने महज 19 लाख रुपये का हिसाब दिया और 31 लाख रुपये को लेकर गोलमोल जवाब किया.
जनपद सीईओ के जवाब से नाराज जनपद सदस्यों ने नारे लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया. जनपद सदस्य धनमती प्रधान और अजय राजपूत ने बताया कि 'जनपद सीईओ एससी कछवाहा ग्राम पंचायत सचिवों से निर्माण कार्यों के एवज में 5 फीसदी का कमीशन मांगी जाती है.
जनपद सदस्यों का आरोप है कि जनपद निधि समेत विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना की राशि के संबंध में पूछने पर जनपद CEO की तरफ से गोल-मोल जवाब दिया जाता रहा है, जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में आज तक किसी खेल का आयोजन नहीं किया जा सका.
ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में जब उन्होंने जानकारी ली जो, पता लगा कि जनपद सीईओ की ओर से रकम का गबन कर लिया गया था. वहीं जनपद सीईओ ने खुद पर लगे सभी आरोपों को निराधार बताते हुए उल्टे सचिवों पर भ्रष्ट्राचार का आरोप लगा दिया. अब ये तो जांच के बाद ही पता लगेगा कि कौन दोषी है और कौन पाक साफ.