जशपुर : जिले में खरीफ सीजन के लिए धान खरीदी की तैयारी के बीच गिरदावरी कार्य में बरती जा रही लापरवाही पर अपर कलेक्टर आईएल ठाकुर ने पटवारियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही कार्य को पूरी गंभीरता से करने के सख्त निर्देश दिए हैं. वहीं कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान पाई गई कई तरह की कमियों को जल्द सुधारने के निर्देश भी पटवारियों को दिए हैं.
![Additional Collector inspected Girdawari works in Jashpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03:23:47:1599299627_cg-jsp-01-girdawari-nirikshan-cg10014_05092020151826_0509f_1599299306_378.jpg)
जानकारी के मुताबिक अपर कलेक्टर आरएल ठाकुर ने शनिवार को शहर के नजदीक स्थित टिकैतगंज गांव,पीड़ि सहित आस-पास की बस्तियों में चल रहे गिरदावरी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होनें संबंधित पटवारियों के राजस्व रिकॉर्ड की जांच की, जिसमें खसरा पाठशाला में प्रविष्टि और ऑनलाइन पंचसाला रिकॉर्ड नहीं थे. इस लापरवाही पर उन्होनें नाराजगी जताते हुए प्रविष्टियों में तत्काल सुधार करने और तैयार गिरदावरी रिपोर्ट को भुइयां साफ्टवेयर में अपलोड करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान सहायक अधीक्षक संजय कुमार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी और गांव के सरपंच सहित किसान उपस्थित रहे.
पढ़ें: बलौदाबाजार: गिरदावरी में लापरवाही बरतने वाले 2 अधिकारियों को नोटिस
चालू खरीफ सीजन के दौरान होने वाले धान खरीदी से पूर्व गिरदावरी रिपोर्ट को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार इस बार खासी सख्ती बरत रही है. त्रुटिरहित रिकॉर्ड तैयार करने के लिए इस बार सरकार ने पटवारियों को किसान के खेत में खड़े होकर बोए गए फसल के साथ सेल्फी लेना अनिवार्य कर दिया है.
पढ़ें: दुर्ग कमिश्नर ने कवर्धा में खेतों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
चालू सीजन के बीच गिरदावरी में गड़बड़ी पाए जाने पर सरकार सख्त नजर आ रही है. साथ ही जिले के प्रभारी सचिव की जिम्मेदारी तय करने की चेतावनी भी दी है. जानकारों का मानना है कि गिरदावरी रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा रूक जाने से दूसरे राज्यों से अवैध धान लाकर सहकारी समितियों में बेचे जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो जाएगा.
गिरदावरी में लापरवाही बरतने वाले 2 अधिकारियों को नोटिस
वहीं 3 अगस्त को भी बलौदाबाजार में गिरदावरी कार्य में लापरवाही बरतने पर कृषि विभाग के दो बड़े अधिकारियों को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया था. इनमें बिलाईगढ़ के कृषि विकास अधिकारी (एडीओ) जयइंद्र कंवर और पलारी के कृषि विकास अधिकारी (एडीओ) चित्रसेन मेश्राम शामिल हैं.
30 सितम्बर तक पूरा करना है कार्य
मौसम खरीफ वर्ष 2020-21 की गिरदावरी 1 अगस्त से 30 सितम्बर तक पूरा किया जाना है. इसके लिए लगातार गिरदावरी कार्य किए जा रहे हैं. साथ ही इस संबंध में अधिकारी-कर्मचारी कार्यरत हैं और उच्च अधिकारी भी इसकी लगातार मॉनीटिरिंग कर रहे हैं.