ETV Bharat / state

धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर और फंड प्रभारी हटाए गए

author img

By

Published : Dec 21, 2020, 9:35 PM IST

Updated : Dec 21, 2020, 10:05 PM IST

धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर और फंड प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई हुई है. कलेक्टर ने दोनों को हटाने के निर्देश दिए हैं.

Action against computer operator
कम्प्यूटर ऑपरेटर पर कार्रवाई

जशपुर: कोनपरा धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर और फंड प्रभारी हटा दिए गए हैं. कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि धान खरीदी केन्द्रों में गड़बड़ी करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर और सोसायटी प्रबंधकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

कलेक्टर महादेव कावरे ने धान खरीदी, बारदाने के उपलब्धता, उठाव, आदि के संबंध में खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, विपणन विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि धान खरीदी केन्द्रों में गड़बड़ी करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर और सोसायटी प्रबंधकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. केन्द्रों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी.

शिकायत के बाद की गई कार्रवाई

जिला खाद्य अधिकारी जीएस कंवर ने बताया कि फरसाबहार विकासखंड के कोनपारा के कम्प्यूटर ऑपरेटर जितेन्द्र साय और फंड प्रभारी तेजस्वनी पर कार्रवाई की गई है. कलेक्टर ने अधिकारियों को धान खरीदी केन्द्रों में किसानों की सुविधा को देखते हुए विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करने कहा गया है.

पढ़ें-धान खरीदी केंद्र में बारदानों की कमी, प्रभारियों को उठाना पड़ रहा नुकसान

पीडीएस दुकानों से बारदाने उठाने के निर्देश

कलेक्टर ने अधिकारियों को पीडीएस दुकानों से बारदाने का गंभीरता से उठाव करने और धान खरीदी केन्द्रों में बारदाने की समस्या न होने पाए इसका विशेष ध्यान रखने को कहा है. खाद्य अधिकारी ने बताया कि 30 धान खरीदी केन्द्रों में बारदाने की पर्याप्त उपलब्धता है. पीडीएस दुकानों के माध्यम से भी बारदाने का उठाव किया जा रहा है.

जशपुर: कोनपरा धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर और फंड प्रभारी हटा दिए गए हैं. कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि धान खरीदी केन्द्रों में गड़बड़ी करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर और सोसायटी प्रबंधकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

कलेक्टर महादेव कावरे ने धान खरीदी, बारदाने के उपलब्धता, उठाव, आदि के संबंध में खाद्य विभाग, सहकारिता विभाग, विपणन विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि धान खरीदी केन्द्रों में गड़बड़ी करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर और सोसायटी प्रबंधकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. केन्द्रों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी.

शिकायत के बाद की गई कार्रवाई

जिला खाद्य अधिकारी जीएस कंवर ने बताया कि फरसाबहार विकासखंड के कोनपारा के कम्प्यूटर ऑपरेटर जितेन्द्र साय और फंड प्रभारी तेजस्वनी पर कार्रवाई की गई है. कलेक्टर ने अधिकारियों को धान खरीदी केन्द्रों में किसानों की सुविधा को देखते हुए विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करने कहा गया है.

पढ़ें-धान खरीदी केंद्र में बारदानों की कमी, प्रभारियों को उठाना पड़ रहा नुकसान

पीडीएस दुकानों से बारदाने उठाने के निर्देश

कलेक्टर ने अधिकारियों को पीडीएस दुकानों से बारदाने का गंभीरता से उठाव करने और धान खरीदी केन्द्रों में बारदाने की समस्या न होने पाए इसका विशेष ध्यान रखने को कहा है. खाद्य अधिकारी ने बताया कि 30 धान खरीदी केन्द्रों में बारदाने की पर्याप्त उपलब्धता है. पीडीएस दुकानों के माध्यम से भी बारदाने का उठाव किया जा रहा है.

Last Updated : Dec 21, 2020, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.