जशपुर: जिले में एक महिला की जादू टोने के शक में हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है और लाश भी बरामद कर ली है.
घटना नीमगांव की है, जहां महिला की जादू-टोने के शक में हत्या कर उसकी लाश को बोरी में भरकर डैम में फेंक दिया था. इसके बाद एक सप्ताह बाद जब लाश से भरा बोरा ऊपर आया तो आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से लाश को पानी से निकाल कर खेत की मेड़ में दफना दिया. आरोपियों को शक था कि उसके घर की भैंस को जादू-टोना कर मार दिया गया है और उसके परिवार के लोग जादू टोने के कारण बीमार हो रहे हैं.
घटनास्थल का किया निरीक्षण
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि जिलिंग गांव की रहने वाली छंदनी बाई 2 जून को अचानक लापता हो गई. घरवालों की खोजबीन के बाद उसके बेटे ने 6 जून को अपनी मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की छानबीन शुरू की.
आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया
छानबीन के दौरान पुलिस को मृतिका छंदनी बाई की चप्पल घर पर ही पड़ी मिली. पुलिस ने संदेह के आधार पर छानबीन शुरू की और संदेह के आधार पर चार आरोपियों से पूछताछ की पुलिस की पूछताछ में चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
खेत की मेड में दफनाया था लाश
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 2 जून की रात 8:00 बजे आरोपी अनिल भगत ने मृतिका छंदनी बाई की प्लास्टिक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद अनिल भगत ने अपने भाई और गांव के ही आरोपी संतोष भगत और एक साथी के साथ मिलकर लाश को बोरे में भर स्कूटी पर लादकर नीमगांव के डैम में डाल दिया.
एक सप्ताह बीतने के बाद आरोपी अनिल ने दोबारा जाकर देखा तो लाश पानी के बाहर आ गई थी. लाश मिलने और उसके पकड़े जाने के डर से 7 जून की रात अनिल ने लाश को पानी से निकाला और खेत में दफना दिया.
पेट में पल रहे बच्चे की हो गई थी मौत
इस मामले में लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने बताया कि आरोपियों के साथ मृतिका का पहले विवाद हुआ था. आरोपियों को संदेह था कि चंदनी बाई जादू टोना करती है. पूर्व में उसकी पत्नी साइकिल से गिर गई थी और उसकी पत्नी के पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई थी, जिसके बाद से ही उस पर शक करने लगा था. घटना से करीबन 10 दिन पूर्व ही आरोपी के घर की एक भैंस की भी मौत हो गई, जिसे लेकर आरोपी का शक और बढ़ गया और उसने महिला की हत्या कर दी.
फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और घटना में इस्तेमाल हुई स्कूटी और मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है.