ETV Bharat / state

VIDEO: खुद को पत्रकार बताकर महिला ने मेडिकल टीम के साथ की बदसलूकी - misbehaving with medical team

जशपुर में एक महिला खुद ने खुद को पत्रकार बताकार मेडिकल टीम के साथ बदसलूकी की है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.

a-lady-misbehaved-with-medical-team
महिला ने मेडिकल टीम के साथ की बदसलूकी
author img

By

Published : May 1, 2020, 4:46 PM IST

जशपुर: लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़-झारखंड-ओडिशा सीमा पर तैनात ड्यूटी ऑफिसर से बदसलूकी करने वाली महिला का वीडियो सामने आया है. वीडियो में महिला को अपनी पहुंच का धौंस दिखाते हुए सीमा पर तैनात मेडिकल टीम से गाली-गलौज करते देखा जा सकता है. फिलहाल, पुलिस ने महिला के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.

महिला ने मेडिकल टीम के साथ की बदसलूकी

वहां मौजूद लोगों की मानें तो महिला अपने आप को एक निजी चैनल की पत्रकार बता कर धौंस दिखा रही थी. दरअसल कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सिंगिबहार चेक पोस्ट पर डॉ. सुरेखा भगत व अन्य मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगी थी. यहां अन्तर्राज्यीय सीमा पर आने-जाने वाले लोगों की पहचान कर जांच की जा रही थी. जांच के दौरान महिला अपने पति के साथ पंहुची. महिला ने मास्क नहीं लगाया था, जिस पर डॉक्टर ने उसे समझाइश दी और मास्क लगाने को कहा. इसी बात पर महिला ने मेडिकल टीम के साथ बदसलूकी की.

इस घटना के बाद डॉ सुरेखा भगत ने इसकी शिकायत तपकरा थाने में दर्ज कराई. इस मामले में एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि मामले में धारा 294,506,186 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.






जशपुर: लॉकडाउन के दौरान छत्तीसगढ़-झारखंड-ओडिशा सीमा पर तैनात ड्यूटी ऑफिसर से बदसलूकी करने वाली महिला का वीडियो सामने आया है. वीडियो में महिला को अपनी पहुंच का धौंस दिखाते हुए सीमा पर तैनात मेडिकल टीम से गाली-गलौज करते देखा जा सकता है. फिलहाल, पुलिस ने महिला के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.

महिला ने मेडिकल टीम के साथ की बदसलूकी

वहां मौजूद लोगों की मानें तो महिला अपने आप को एक निजी चैनल की पत्रकार बता कर धौंस दिखा रही थी. दरअसल कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सिंगिबहार चेक पोस्ट पर डॉ. सुरेखा भगत व अन्य मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगी थी. यहां अन्तर्राज्यीय सीमा पर आने-जाने वाले लोगों की पहचान कर जांच की जा रही थी. जांच के दौरान महिला अपने पति के साथ पंहुची. महिला ने मास्क नहीं लगाया था, जिस पर डॉक्टर ने उसे समझाइश दी और मास्क लगाने को कहा. इसी बात पर महिला ने मेडिकल टीम के साथ बदसलूकी की.

इस घटना के बाद डॉ सुरेखा भगत ने इसकी शिकायत तपकरा थाने में दर्ज कराई. इस मामले में एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि मामले में धारा 294,506,186 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.






ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.