ETV Bharat / state

जशपुर: 3 सीआरपीएफ जवान सहित 9 नए कोरोना मरीजों की पहचान, एक्टिव केसों की संख्या हुई 52 - छत्तीसगढ़ में बढ़े कोरोना के मामले

जशपुर में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है. पॉजिटिव पाए गए मरीजों में 3 CRPF के जवान भी शामिल है, जिनका इलाज जिला कोविड-19 अस्पताल में जारी है. वहीं मंगलवार को मिले नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 52 हो गई है.

9 new corona positive patients found in Jashpur
जशपुर में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 9:18 PM IST

Updated : Aug 11, 2020, 10:46 PM IST

जशपुर : जिले में कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए कई तरह की कोशिश की जा रही है. बावजूद इसके कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. जिले में 3 CRPF के जवान सहित एक साथ 9 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में मौजूद केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के लगातार कोरोना की चपेट में आने से प्रशासनिक अमले की चिंता बढ़ा गई है. फिलहाल सभी मरीजों को जिला कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है. साथ ही इनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया चल रही है. मंगलवार को 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि होने के बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 52 हो गई है.

जशपुर में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि

जिले में कोरोना का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है. कोरोना से निपटने के लिए एक ओर जहां जिला प्रशासन सख्ती बरतने का निर्देश जारी कर रहा है. वहीं दूसरी ओर दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों को क्वॉरेंटाइन करने में की जा रही लापरवाही ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आर एस पैंकरा ने बताया कि पिछले 24 घंटे के अंदर जिले में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, इनमें CRPF के तीन जवान भी शामिल हैं. उन्होनें बताया कि सभी मरीजों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं सर्विलांस टीम कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार करने में जुटी हुई है.

पढ़ें: COVID 19 UPDATE: रायपुर अपर कलेक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, कलेक्ट्रेट में दहशत का माहौल

डॉ. आर एस पैंकरा ने बताया कि मार्च महीने से लेकर 10 अगस्त तक जिले में 9 हजार 468 सैम्पल लिए गए हैं. इसमें 8029 टेस्ट RT–PCR और 1439 मरीजों का रैपिड टेस्ट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 52 है. इन सभी मरीजों का इलाज जिला चिकित्सालय के कोविड-19 अस्पताल में किया जा रहा है. डॉ. आर एस पैकरा ने बताया कि अब तक जिले में 276 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की जा चुकी है. वहीं इनमें से 224 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.

जशपुर : जिले में कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए कई तरह की कोशिश की जा रही है. बावजूद इसके कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. जिले में 3 CRPF के जवान सहित एक साथ 9 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में मौजूद केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के लगातार कोरोना की चपेट में आने से प्रशासनिक अमले की चिंता बढ़ा गई है. फिलहाल सभी मरीजों को जिला कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है. साथ ही इनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की प्रक्रिया चल रही है. मंगलवार को 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि होने के बाद जिले में एक्टिव केसों की संख्या 52 हो गई है.

जशपुर में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि

जिले में कोरोना का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है. कोरोना से निपटने के लिए एक ओर जहां जिला प्रशासन सख्ती बरतने का निर्देश जारी कर रहा है. वहीं दूसरी ओर दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों को क्वॉरेंटाइन करने में की जा रही लापरवाही ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आर एस पैंकरा ने बताया कि पिछले 24 घंटे के अंदर जिले में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, इनमें CRPF के तीन जवान भी शामिल हैं. उन्होनें बताया कि सभी मरीजों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं सर्विलांस टीम कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार करने में जुटी हुई है.

पढ़ें: COVID 19 UPDATE: रायपुर अपर कलेक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, कलेक्ट्रेट में दहशत का माहौल

डॉ. आर एस पैंकरा ने बताया कि मार्च महीने से लेकर 10 अगस्त तक जिले में 9 हजार 468 सैम्पल लिए गए हैं. इसमें 8029 टेस्ट RT–PCR और 1439 मरीजों का रैपिड टेस्ट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 52 है. इन सभी मरीजों का इलाज जिला चिकित्सालय के कोविड-19 अस्पताल में किया जा रहा है. डॉ. आर एस पैकरा ने बताया कि अब तक जिले में 276 पॉजिटिव मरीजों की पहचान की जा चुकी है. वहीं इनमें से 224 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.

Last Updated : Aug 11, 2020, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.