ETV Bharat / state

टांगरपानी में ढाबे से 520 लीटर अवैध केरोसिन जब्त

कुनकुरी पुलिस ने टांगरपानी गांव में संचालित ढाबे में छापामार कार्रवाई की. पुलिस ने ढाबे से 520 लीटर अवैध केरोसिन जब्त किया है. फिलहाल ढाबा संचालक मौके से फरार है.

520-liters-of-illegal-kerosene-seized-from-dhaba-in-tangrapani-village-of-jashpur
टांगरपानी में ढाबे से 520 लीटर अवैध केरोसिन जब्त
author img

By

Published : Feb 7, 2021, 4:25 PM IST

Updated : Feb 7, 2021, 5:46 PM IST

जशपुर: कुनकुरी थाना क्षेत्र के टांगरपानी गांव के पास ढाबे से पुलिस ने लगभग 520 लीटर अवैध केरोसिन जब्त किया है. ढाबा संचालक ने केरोसिन को प्लास्टिक के दो बड़े ड्रम में छिपाकर रखा था. सूचना मिलने पर पुलिस ने ढाबा संचालक के खिलाफ कार्रवाई की है. फिलहाल ढाबा संचालक मौके से फरार है.

520 liters of illegal kerosene seized from dhaba in Tangrapani village of jashpur
520 लीटर अवैध केरोसिन जब्त
520 liters of illegal kerosene seized from dhaba in Tangrapani village of jashpur
अवैध केरोसिन जब्त

पढ़ें: रायगढ़ : पुलिस की छापेमार कार्रवाई में अवैध केरोसिन जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

520 लीटर केरोसिन जब्त

कुनकुरी SDOP मनीष कंवर ने बताया कि टांगरपानी गांव के नेशनल ढाबा में भारी मात्रा में केरोसिन जमा किया गया था. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने ढाबे पर दबिश दी. पुलिस ने तलाशी के दौरान ढाबे से 520 लीटर अवैध केरोसिन जब्त किया. एसडीओपी ने बताया ढाबा संचालक पवन मुरारका के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल ढाबा संचालक फरार है.

520 liters of illegal kerosene seized from dhaba in Tangrapani village of jashpur
520 लीटर अवैध केरोसिन जब्त

पढ़ें: बेमेतरा: सार्वजनिक वितरण प्रणाली में हेराफेरी, सैकड़ों लीटर केरोसिन गायब

सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर उठे सवाल

केरोसिन की खुली बिक्री प्रतिबंधित है. पीडीएस दुकानों के माध्यम से राशन कार्डधारियों को केरोसिन दिया जाता है. भारी मात्रा में केरोसिन जब्त होने के बाद सार्वजनिक वितरण प्रणाली संदेह के घेरे में आ गई है. सरकारी गोदाम से केरोसिन के भारी मात्रा में ढाबा संचालक के पास पहुंचने से जांच अधिकारी भी हैरान हैं. पुलिस केरोसिन के सप्लायर की सरगर्मी ले तलाश कर रही है.

520 liters of illegal kerosene seized from dhaba in Tangrapani village of jashpur
टांगरपानी में केरोसिन जब्त

जशपुर: कुनकुरी थाना क्षेत्र के टांगरपानी गांव के पास ढाबे से पुलिस ने लगभग 520 लीटर अवैध केरोसिन जब्त किया है. ढाबा संचालक ने केरोसिन को प्लास्टिक के दो बड़े ड्रम में छिपाकर रखा था. सूचना मिलने पर पुलिस ने ढाबा संचालक के खिलाफ कार्रवाई की है. फिलहाल ढाबा संचालक मौके से फरार है.

520 liters of illegal kerosene seized from dhaba in Tangrapani village of jashpur
520 लीटर अवैध केरोसिन जब्त
520 liters of illegal kerosene seized from dhaba in Tangrapani village of jashpur
अवैध केरोसिन जब्त

पढ़ें: रायगढ़ : पुलिस की छापेमार कार्रवाई में अवैध केरोसिन जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

520 लीटर केरोसिन जब्त

कुनकुरी SDOP मनीष कंवर ने बताया कि टांगरपानी गांव के नेशनल ढाबा में भारी मात्रा में केरोसिन जमा किया गया था. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने ढाबे पर दबिश दी. पुलिस ने तलाशी के दौरान ढाबे से 520 लीटर अवैध केरोसिन जब्त किया. एसडीओपी ने बताया ढाबा संचालक पवन मुरारका के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल ढाबा संचालक फरार है.

520 liters of illegal kerosene seized from dhaba in Tangrapani village of jashpur
520 लीटर अवैध केरोसिन जब्त

पढ़ें: बेमेतरा: सार्वजनिक वितरण प्रणाली में हेराफेरी, सैकड़ों लीटर केरोसिन गायब

सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर उठे सवाल

केरोसिन की खुली बिक्री प्रतिबंधित है. पीडीएस दुकानों के माध्यम से राशन कार्डधारियों को केरोसिन दिया जाता है. भारी मात्रा में केरोसिन जब्त होने के बाद सार्वजनिक वितरण प्रणाली संदेह के घेरे में आ गई है. सरकारी गोदाम से केरोसिन के भारी मात्रा में ढाबा संचालक के पास पहुंचने से जांच अधिकारी भी हैरान हैं. पुलिस केरोसिन के सप्लायर की सरगर्मी ले तलाश कर रही है.

520 liters of illegal kerosene seized from dhaba in Tangrapani village of jashpur
टांगरपानी में केरोसिन जब्त
Last Updated : Feb 7, 2021, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.