ETV Bharat / state

वन विभाग की गिरफ्त में प्रवासी पक्षियों का शिकार करने वाले आरोपी - शिकारियों के पास एयर गन बरामद

नीमगांव जलाशय से वन विभाग ने पांच शिकारियों को धर दबोचा है. सभी आरोपी लॉकडाउन की स्थिति में पछियों को मारकर खा रहे थे, जिन्हें रंगे हाथों पकड़ा गया है.

5-hunters-arrested-from-neemgaon-reservoir-in-jashpur
वन विभाग के गिरफ्त में 5 शिकारी
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 8:36 PM IST

Updated : Apr 1, 2020, 8:41 PM IST

जशपुर: नीमगांव जलाशय में लॉकडाउन के दौरान प्रवासी पक्षियों के शिकार का मामला सामने आया है. वन विभाग ने पक्षियों के शिकार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों के पास से एक एयर गन और एक वाहन जब्त किया गया है. सभी युवक जशपुर के रहने वाले हैं. आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

वन विभाग की गिरफ्त में 5 शिकारी

मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के नीमगांव में स्थित नीमगांव जलाशय की है. पक्षियों के शिकार के संबंध में जानकारी देते हुए जशपुर DFO कृष्ण जाधव ने बताया कि 'मुखबिर से सूचना मिली थी कि, कुछ लोग नीमगांव जलाशय में हर साल आने वाले साइबेरियन पक्षियों का शिकार कर उसे पकाकर खा रहे हैं. सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम भेजी गई. नीमगांव डैम की घेराबंदी कर पिकनिक मनाने में मस्त पांच आरोपियों को पकड़ लिया गया'.

5 hunters arrested from Neemgaon reservoir in jashpur
प्रवासी पक्षियों का किया है शिकार
5 hunters arrested from Neemgaon reservoir in jashpur
वन विभाग के गिरफ्त में 5 शिकारी
5 hunters arrested from Neemgaon reservoir in jashpur
आरोपियों के पास से एयर गन बरामद

वन विभाग ने 5 शिकारियों को किया गिरफ्तार

पकड़े गए पांचों आरोपियों में मो. मोज्जमिल अंसारी, मुनाजीर अंसारी, वाहिद अंसारी, शाहजहां आलम (सोनू हसन), मसरुर आलम हैं. ये सभी कोतवाली थाना क्षेत्र के तेली टोली के रहने वाले हैं. पांचों आरोपियों के पास से हाईटेक एयर गन, एक गन पंप, एक गंज, एक पलटा के अलावा एक वाहन और पक्षियों की हड्डी जब्त की गया है. सभी आरोपियों पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

जशपुर: नीमगांव जलाशय में लॉकडाउन के दौरान प्रवासी पक्षियों के शिकार का मामला सामने आया है. वन विभाग ने पक्षियों के शिकार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों के पास से एक एयर गन और एक वाहन जब्त किया गया है. सभी युवक जशपुर के रहने वाले हैं. आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

वन विभाग की गिरफ्त में 5 शिकारी

मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के नीमगांव में स्थित नीमगांव जलाशय की है. पक्षियों के शिकार के संबंध में जानकारी देते हुए जशपुर DFO कृष्ण जाधव ने बताया कि 'मुखबिर से सूचना मिली थी कि, कुछ लोग नीमगांव जलाशय में हर साल आने वाले साइबेरियन पक्षियों का शिकार कर उसे पकाकर खा रहे हैं. सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम भेजी गई. नीमगांव डैम की घेराबंदी कर पिकनिक मनाने में मस्त पांच आरोपियों को पकड़ लिया गया'.

5 hunters arrested from Neemgaon reservoir in jashpur
प्रवासी पक्षियों का किया है शिकार
5 hunters arrested from Neemgaon reservoir in jashpur
वन विभाग के गिरफ्त में 5 शिकारी
5 hunters arrested from Neemgaon reservoir in jashpur
आरोपियों के पास से एयर गन बरामद

वन विभाग ने 5 शिकारियों को किया गिरफ्तार

पकड़े गए पांचों आरोपियों में मो. मोज्जमिल अंसारी, मुनाजीर अंसारी, वाहिद अंसारी, शाहजहां आलम (सोनू हसन), मसरुर आलम हैं. ये सभी कोतवाली थाना क्षेत्र के तेली टोली के रहने वाले हैं. पांचों आरोपियों के पास से हाईटेक एयर गन, एक गन पंप, एक गंज, एक पलटा के अलावा एक वाहन और पक्षियों की हड्डी जब्त की गया है. सभी आरोपियों पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Apr 1, 2020, 8:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.