जशपुर: बेलमहादेव पहाड़ पर युवकों से लूटपाट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. इस केस में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 3 आरोपी अब भी फरार हैं.गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस ने लूट की रकम भी बरामद की है.
सैर पर आए पर्यटकों से हुई थी लूट
घटना के संबंध में सिटी कोतवाली प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि बालाछापर गांव का रहने वाला मनीष भगत अपने रिश्तेदारे के साथ महादेव पहाड़ घूमने गया था. जहां उसके साथ 7 अज्ञात बदमाशों ने 16 हजार रूपए लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए.
जिस पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की और 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पीड़ित युवक ने आरोपियों की पहचान की है जिस पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें- जशपुरः सड़क की बदहाली पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, हाईवे किया जाम
मुखबिर से मिली थी जानकारी
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके में लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश घूम रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पुलिस ने लूट के 16 हजार रुपये में से 12 हजार रुपये बरामद किए हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बाकी की रकम को खर्च कर दिया.