जांजगीर चांपा : जनपद पंचायत डभरा में महिला समूह ने शनिवार को मतदाता जन जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान समूह की महिलाओं ने रैली निकालकर जागरुकता का संदेश दिया. क्षेत्र में 28 जनवरी को पंचायत चुनाव होने हैं.
जनपद पंचायत क्षेत्र के पुटीडीह पंचायत के गांव चुराघाठा में महिलाओं ने लोगों के घर-घर जाकर उन्हें मतदान करने के लिए जागरुक किया. महिलाओं ने अपने घरों से निकलकर गांव के लोगों को मतदान अवश्य करने का संदेश देते हुए रैली निकाली. बता दें कि डभरा पंचायत में पंचायत चुनाव होने है. रैली में ग्रामीण महिला समूह,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन शामिल थे. इस दौरान उन्होंने सही प्रत्याशी चुनने की अपील की. उन्होंने लोगों को किसी प्रलोभन में नहीं पड़ने का शपथ भी दिलाया.
![Womens group gave message to vote in janjgir champa](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-jnj-chandrapur-03-avb-railly-cgc10072_25012020212735_2501f_1579967855_939.jpg)
महिला समूह ने लोगों को गांव के विकास को ध्यान में रखकर सही प्रत्याशी को वोट देने की अपील की. समूह ने पुटीडीह में भी रैली निकाली.