ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा : महिला समूह ने दिया मतदान करने का संदेश

डभरा पंचायत में महिला समूह ने रैली निकालकर मतदान अवश्य करने का संदेश दिया.

Womens group gave message to vote in janjgir champa
मतदान करने का संदेश
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 7:27 AM IST

जांजगीर चांपा : जनपद पंचायत डभरा में महिला समूह ने शनिवार को मतदाता जन जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान समूह की महिलाओं ने रैली निकालकर जागरुकता का संदेश दिया. क्षेत्र में 28 जनवरी को पंचायत चुनाव होने हैं.

मतदान करने का संदेश

जनपद पंचायत क्षेत्र के पुटीडीह पंचायत के गांव चुराघाठा में महिलाओं ने लोगों के घर-घर जाकर उन्हें मतदान करने के लिए जागरुक किया. महिलाओं ने अपने घरों से निकलकर गांव के लोगों को मतदान अवश्य करने का संदेश देते हुए रैली निकाली. बता दें कि डभरा पंचायत में पंचायत चुनाव होने है. रैली में ग्रामीण महिला समूह,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन शामिल थे. इस दौरान उन्होंने सही प्रत्याशी चुनने की अपील की. उन्होंने लोगों को किसी प्रलोभन में नहीं पड़ने का शपथ भी दिलाया.

Womens group gave message to vote in janjgir champa
मतदान करने का संदेश

महिला समूह ने लोगों को गांव के विकास को ध्यान में रखकर सही प्रत्याशी को वोट देने की अपील की. समूह ने पुटीडीह में भी रैली निकाली.

जांजगीर चांपा : जनपद पंचायत डभरा में महिला समूह ने शनिवार को मतदाता जन जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान समूह की महिलाओं ने रैली निकालकर जागरुकता का संदेश दिया. क्षेत्र में 28 जनवरी को पंचायत चुनाव होने हैं.

मतदान करने का संदेश

जनपद पंचायत क्षेत्र के पुटीडीह पंचायत के गांव चुराघाठा में महिलाओं ने लोगों के घर-घर जाकर उन्हें मतदान करने के लिए जागरुक किया. महिलाओं ने अपने घरों से निकलकर गांव के लोगों को मतदान अवश्य करने का संदेश देते हुए रैली निकाली. बता दें कि डभरा पंचायत में पंचायत चुनाव होने है. रैली में ग्रामीण महिला समूह,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिन शामिल थे. इस दौरान उन्होंने सही प्रत्याशी चुनने की अपील की. उन्होंने लोगों को किसी प्रलोभन में नहीं पड़ने का शपथ भी दिलाया.

Womens group gave message to vote in janjgir champa
मतदान करने का संदेश

महिला समूह ने लोगों को गांव के विकास को ध्यान में रखकर सही प्रत्याशी को वोट देने की अपील की. समूह ने पुटीडीह में भी रैली निकाली.

Intro:स्लग:- मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन। एंकर:- जनपद पंचायत डभरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुटीडीह के आश्रित ग्राम चुराघाठा में आज 25 जनवरी को मतदाता जन जागरूकता अभियान चलाया गया

आज गांव की ग्रामीण महिलाएं घरेलू कामकाज व चूल्हे फुकने तक सीमित नहीं है नारी शक्ति जाग गई है गांव की महिलाएं शिक्षित हो गई हैं घर से बाहर निकल कर मतदाता जागरूकता रैली में हिस्सा लेकर ग्रामीणों को जागरूक किये

ताकि ग्राम पंचायत वार्ड में सही प्रत्याशी का चयन हो वह किसी ग्रामीण मतदाता निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करें अपना मताधिकार का उपयोग करें ग्रामीण महिला समूह एवं मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा ग्राम चुराघाठा में गलियों में रैली निकालकर मतदाताओं को नारे लगाते हुए जन जागरूकता के संदेश दिए गांव के गलियों में घूम घूम कर महिलाओं द्वारा डभरा क्षेत्र में 28 जनवरी को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत से लेकर सरपंच से लेकर जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य का सही प्रत्याशी का चुनाव करने की अपील की साथ ही मतदाताओं को नारे एवं पाम्पलेट के माध्यम से मतदाताओं को किसी भी प्रलोभन में नहीं आने के साथ दारू मुर्गा किसी भी उपहार लालच में नहीं लेने के लिए शपथ लिए

किसी भी अयोग्य व्यक्ति प्रत्याशी का चयन ना करें गांव की विकास करने वाले प्रत्याशी को चुने और घरों से निकलकर मतदान करें महिलाओं ने ग्राम चुराघाठा के साथ-साथ ग्राम पंचायत पुटीडीह में भी रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दे,नारे लगाए गए

वोट दे बार जरूर जब अपन मनपसंद के मुखिया का चुनबो वोट देने के लिए आगे आए लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएंब घर द्वार से बाहर निकलकर 28 जनवरी को मतदान केंद्र पहुंचे और सही प्रत्याशी को चयन कर मतदान करें वही बी डी सी क्षेत्र क्रमांक 24 के प्रत्याशी अंजु प्रदीप साहू ने भी मतदाताओं को सही प्रत्याशी चुनने की अपील की

बाईट :- नीरा बाई निषाद महिला समूह सदस्य फीका हरा रंग के साड़ी में

बाईट:- अंजू प्रदीप साहू जनपद सदस्य के प्रत्याशी सफेद गमछा में

बाईट :- भावना नेताम पर्यवेक्षक आईसीडीएस डभरा स्वेटर में।

बाईट:- धनराज बरेठ सामाजिक कार्यकर्ता टी-शर्ट मेंBody:जीConclusion:त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.