ग्रामीणों को चक्काजाम करते देख जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेता भी मौके पर पहुंच गए और लोगों के साथ धरने पर बैठ गए. जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ बसपा नेता ऋचा जोगी भी ग्रामीणों के साथ चक्काजाम करने पहुंची थी. करीब दो घंटे के हंगामे में बाद मौके पर पहुंचे प्रशानिक अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन देकर मामला शांत कराया.
ग्रामीणों का आरोप है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव में साढ़े 800 शौचालय का निर्माण कराया गया है. जिसका प्रोत्साहन राशि सरपंच-सचिव हितग्राहियों को नहीं दे रहे हैं. वहीं पीएम आवास की सूची में भी सरपंच-सचिव ने गड़बड़ी की है. इसके अलावा ग्रामीणों ने बताया कि 2014-15 से मनरेगा का भुगतान नहीं हुआ है और गांव में निराश्रित पेंशन, वृद्धा पेंशन की राशि भी हितग्राहियों को नहीं दी गई है. जिसकी शिकायत कई बार उन्होंने जिम्मेदारों से की थी, लेकिन इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद बुधवार को सभी ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. हालांकि मौके पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और यातायात बहाल हुआ.