जांजगीर : शराब को लेकर कलेक्ट्रेट में ग्रामीणों का आक्रोश नजर आया. ग्रामीण शराब दुकानों को बंद करने की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे है.
जिले से लगे कापन गांव के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने शराब दुकान बंद करने की शिकायत की. ग्रामीणों की शिकायत है कि इस बार उनके गांव की दुकान बंद नहीं होती है, तो वह 1 अप्रैल से इसके खिलाफ धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन करेंगे. उन्होंने बताया कि वे पहले भी बार-बार इस बात को लेकर शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
पढे़:राष्ट्रपति के समय सारणी में बदलाव का नेता प्रतिपक्ष ने किया स्वागत
इस वित्तीय वर्ष में राज्य शासन ने शराब दुकान कम करने का वादा किया है. ग्रामीणों को उम्मीद है कि उनके गांव की शराब दुकान बंद होगी, इसलिए ग्रामीण दबाव बनाने कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं. ग्रामीणों में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल है. शराब दुकान खुलने से सबसे ज्यादा समस्या महिलाओं को हो रही है. महिलाओं का कहना है कि गांव के बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक शराब की वजह से बिगड़ रहे हैं.