जांजगीर चांपा: मालखरौदा के पिरदा ग्राम पंचायत में लॉकडाउन की वजह कई परिवार के सामने रोटी का संकट आ गया है. ऐसे में गांव के सरपंच और पंच मिलकर गरीब परिवारों को राशन सामग्री का वितरण करने में जुटे हैं.
कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से केंद्र सरकार ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया है. जिससे गरीब परिवारों के सामने रोटी का संकट आ गया है. वहीं सभी गांव की सीमा को भी सील कर दिया गया है. जिससे ये गरीब परिवार के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है. ऐसे में इनकी मदद के लिए ग्राम पंचायत पिरदा के सरपंच नरेन्द्र भारद्वाज और पंचों ने चावल वितरण शुरू किया है.
सीएम भूपेश बघेल ने ग्राम पंचायत में 2 क्विंटल चावल और अन्य राशन सामग्री रखने का निर्देश दिया है. इससे पिरदा के 13 परिवारों के मुखिया को 5-5 किलो चावल, 1 किलो अरहर दाल, खाने का तेल और मसाले दिए जा रहे हैं. मौके पर सरपंच नरेंद्र भारद्वाज, उपसरपंच पुष्पेन्द्र भारद्वाज कलेश्वर साहू, देव चौहान, पारथ जायसवाल आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.