ETV Bharat / state

'बंधना' से मिली छोटे गांव की उपासना को नई पहचान

author img

By

Published : Jun 25, 2020, 4:21 PM IST

जांजगीर-चांपा के छोटे से गांव की एक युवती ने छत्तीसगढ़ी एल्बम बंधना में मुख्य किरदार निभाया है. उपासना महेश्वरी बंधना में काम करके खुश हैं.

Upasana Maheshwari
छत्तीसगढ़ की कलाकार उपासना माहेश्वरी

जांजगीर-चांपा: डभरा के एक छोटे से गांव पुटीडीह के युवती उपासना माहेश्वरी ने एल्बम सांग से डेब्यू किया है. उपासना ने बंधना नाम के एक छत्तीसगढ़ी एल्बम में मुख्य किरदार निभाया है. जिसमें उपासना माहेश्वरी ने गांव की लड़की का रोल अदा किया है. इसके साथ ही आदित्य लहरे ने एल्बम प्रेमी का रोल निभाया है.

छत्तीसगढ़ी एल्बम में निभाया मुख्य किरदार

एल्बम बंधना ग्रामीण इलाके के युवक-युवती के बीच प्यार और उनके जीवन शैली पर आधारित एक लव स्टोरी है. उपासना महेश्वरी बंधना एल्बम में काम करके खुश हैं. साथ ही उनका परिवार भी उनकी इस कामयाबी के लिए उन्हें बधाई दे रहा है. उपासना बचपन से ही एक्टिंग करना चाहती थीं. छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें मौका मिला है.

Village girl played main character
छत्तीसगढ़ी एल्बम में गांव की युवती

छोटी बहन को सिखाती थी, उन्हें मिला मौका

उपासना माहेश्वरी B.sc 2nd ईयर की छात्रा हैं, जो बिलासपुर में पढ़ाई कर रही हैं. पढ़ाई के साथ साथ उन्हें बचपन से ही गाने, डांस करने, एक्टिंग और मॉडलिंग करने का शौक था. उपासना ने बताया कि छोटी बहन ने मॉडलिंग शुरू की थी, जिसके बाद वह हमेशा से उसे भी मॉडलिंग और एक्टिंग सिखाती थी. इसी दौरान अचानक उन्हें एल्बम का ऑफर मिला और उन्होंने हां कर दी. बंधना एल्बम छत्तीसगढ़ी में 24 मई को रिलीज हुआ है. जिसमें उपासना के किरदार को काफी सराहा जा रहा है.

पढ़ें: सुकमा में नक्सलियों का उत्पात, सड़क निर्माण में लगे 6 वाहन फूंके

लोगों के लिए मिसाल

बता दें उपासना माहेश्वरी बहुत छोटे से गांव और समान्य परिवार से हैं. पिता कलश महेश्वरी पेशे से शिक्षक हैं. पिता का सपना था कि बेटी आगे बढ़े. बेटी के टैलेंट को लोग देखें और उन्हें कामयाबी मिले. उपासना अपने मॉडलिंग, वीडियो और एक्टिंग के दम पर इस कामयाबी तक पहुंची है. ऐसे में आज गांव में रहने वाले लोगों के लिए वो एक मिसाल है.

जांजगीर-चांपा: डभरा के एक छोटे से गांव पुटीडीह के युवती उपासना माहेश्वरी ने एल्बम सांग से डेब्यू किया है. उपासना ने बंधना नाम के एक छत्तीसगढ़ी एल्बम में मुख्य किरदार निभाया है. जिसमें उपासना माहेश्वरी ने गांव की लड़की का रोल अदा किया है. इसके साथ ही आदित्य लहरे ने एल्बम प्रेमी का रोल निभाया है.

छत्तीसगढ़ी एल्बम में निभाया मुख्य किरदार

एल्बम बंधना ग्रामीण इलाके के युवक-युवती के बीच प्यार और उनके जीवन शैली पर आधारित एक लव स्टोरी है. उपासना महेश्वरी बंधना एल्बम में काम करके खुश हैं. साथ ही उनका परिवार भी उनकी इस कामयाबी के लिए उन्हें बधाई दे रहा है. उपासना बचपन से ही एक्टिंग करना चाहती थीं. छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें मौका मिला है.

Village girl played main character
छत्तीसगढ़ी एल्बम में गांव की युवती

छोटी बहन को सिखाती थी, उन्हें मिला मौका

उपासना माहेश्वरी B.sc 2nd ईयर की छात्रा हैं, जो बिलासपुर में पढ़ाई कर रही हैं. पढ़ाई के साथ साथ उन्हें बचपन से ही गाने, डांस करने, एक्टिंग और मॉडलिंग करने का शौक था. उपासना ने बताया कि छोटी बहन ने मॉडलिंग शुरू की थी, जिसके बाद वह हमेशा से उसे भी मॉडलिंग और एक्टिंग सिखाती थी. इसी दौरान अचानक उन्हें एल्बम का ऑफर मिला और उन्होंने हां कर दी. बंधना एल्बम छत्तीसगढ़ी में 24 मई को रिलीज हुआ है. जिसमें उपासना के किरदार को काफी सराहा जा रहा है.

पढ़ें: सुकमा में नक्सलियों का उत्पात, सड़क निर्माण में लगे 6 वाहन फूंके

लोगों के लिए मिसाल

बता दें उपासना माहेश्वरी बहुत छोटे से गांव और समान्य परिवार से हैं. पिता कलश महेश्वरी पेशे से शिक्षक हैं. पिता का सपना था कि बेटी आगे बढ़े. बेटी के टैलेंट को लोग देखें और उन्हें कामयाबी मिले. उपासना अपने मॉडलिंग, वीडियो और एक्टिंग के दम पर इस कामयाबी तक पहुंची है. ऐसे में आज गांव में रहने वाले लोगों के लिए वो एक मिसाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.