जांजगीर चांपा : 21 सितम्बर को सभी अदालतों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. जिसमें लंबे समय से चली आ रही न्यायालय के प्रकरणों को आपसी रजामंदी से निपटारा होगा. नेशनल लोक अदालत के आयोजन के लिए जांजगीर में भी खास तैयारियां की गई है. शनिवार को जिले के सभी तालुका और तहसील न्यायालय में नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों को लाभ लेने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.
किन मामलों की होगी सुनवाई : जांजगीर चांपा जिला न्यायालय सहित आठ तालुका मे 21 सितम्बर को नेशनल लोक अदालत के आयोजन की तैयारी चल रही है. विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला सचिव प्रियंका अग्रवाल ने कहा कि नेशनल लोक अदालत के माध्यम से 3 हजार से अधिक प्रकरण जिसमें पारिवारिक मामलों के साथ राजस्व, लेन देन, चेक बाउंस, बिजली बिल, जल कर, सफाई कर और अन्य प्रकरणों को आपसी रजामंदी के साथ निराकरण किया जाएगा.
''इस लोक अदालत के माध्यम से कम खर्च से आपसी रजामंदी के साथ लोगों को न्याय दिलाने की पहल की जाएगी. न्यायालय में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए अधिक से अधिक पक्षकारों को आवेदन करने के लिए प्रेरित किया है.इसमें ना किसी की हार होगी और ना किसी की जीत. आपसी भाई चारा जरूर बढ़ेगा न्यायालय के प्रकरण में कमी आएगी.''- प्रियंका अग्रवाल, सचिव जिला विधिक प्राधिकरण
लोक अदालत के लिए तैयारियां पूरी : नेशनल लोक अदालत में जिन प्रकरणों में सुनवाई होंगी उन प्रकरणों को तैयार कर लिया गया है. जिसमें पारिवारिक विवाद,किसी संस्थान का बिल संबंधी प्रकरण, मोटर व्हिकल एक्ट की कार्रवाई के अलावा कई प्रकरण चिन्हांकित हैं. दोनों पक्ष को लोक अदालत में बुलाकर न्यायाधीश सुनवाई भी करेंगे.इसके बाद मध्यस्तता कराकर मामले का निराकरण भी करेंगे.