ETV Bharat / state

नेशनल लोक अदालत की तैयारी पूरी, हजारों प्रकरणों का होगा एक साथ निपटारा - National Lok Adalat - NATIONAL LOK ADALAT

Preparation for National Lok Adalat 21 सितंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन हो रहा है.जिसमें कई तरह के मामलों का निराकरण होगा.जांजगीर चांपा में भी नेशनल लोक अदालत को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है.

Preparation for National Lok Adalat
नेशनल लोक अदालत की तैयारी पूरी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 20, 2024, 2:27 PM IST

जांजगीर चांपा : 21 सितम्बर को सभी अदालतों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. जिसमें लंबे समय से चली आ रही न्यायालय के प्रकरणों को आपसी रजामंदी से निपटारा होगा. नेशनल लोक अदालत के आयोजन के लिए जांजगीर में भी खास तैयारियां की गई है. शनिवार को जिले के सभी तालुका और तहसील न्यायालय में नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों को लाभ लेने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.


किन मामलों की होगी सुनवाई : जांजगीर चांपा जिला न्यायालय सहित आठ तालुका मे 21 सितम्बर को नेशनल लोक अदालत के आयोजन की तैयारी चल रही है. विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला सचिव प्रियंका अग्रवाल ने कहा कि नेशनल लोक अदालत के माध्यम से 3 हजार से अधिक प्रकरण जिसमें पारिवारिक मामलों के साथ राजस्व, लेन देन, चेक बाउंस, बिजली बिल, जल कर, सफाई कर और अन्य प्रकरणों को आपसी रजामंदी के साथ निराकरण किया जाएगा.

हजारों प्रकरणों का होगा एक साथ निपटारा (Preparation for National Lok Adalat)

''इस लोक अदालत के माध्यम से कम खर्च से आपसी रजामंदी के साथ लोगों को न्याय दिलाने की पहल की जाएगी. न्यायालय में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए अधिक से अधिक पक्षकारों को आवेदन करने के लिए प्रेरित किया है.इसमें ना किसी की हार होगी और ना किसी की जीत. आपसी भाई चारा जरूर बढ़ेगा न्यायालय के प्रकरण में कमी आएगी.''- प्रियंका अग्रवाल, सचिव जिला विधिक प्राधिकरण

लोक अदालत के लिए तैयारियां पूरी : नेशनल लोक अदालत में जिन प्रकरणों में सुनवाई होंगी उन प्रकरणों को तैयार कर लिया गया है. जिसमें पारिवारिक विवाद,किसी संस्थान का बिल संबंधी प्रकरण, मोटर व्हिकल एक्ट की कार्रवाई के अलावा कई प्रकरण चिन्हांकित हैं. दोनों पक्ष को लोक अदालत में बुलाकर न्यायाधीश सुनवाई भी करेंगे.इसके बाद मध्यस्तता कराकर मामले का निराकरण भी करेंगे.

जनदर्शन में पहुंचे RSS और BJP कार्यकर्ता, अफसरों के काम में कसावट लाने की मांग - CM JANDARSHAN YOJNA
मुख्यमंत्री जनदर्शन में अपनी समस्या लेकर पहुंचे लोग, किसी ने मांगा वाद्ययंत्र के लिए पैसे किसी ने ऑर्बिट रीडर मशीन - Chief Minister public hearing
''मेरी पत्नी गुम हो गई है सीएम साहब...ढुंढवा दीजिए'', जनदर्शन में निकला पति का दर्द - Demand to find wife

जांजगीर चांपा : 21 सितम्बर को सभी अदालतों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. जिसमें लंबे समय से चली आ रही न्यायालय के प्रकरणों को आपसी रजामंदी से निपटारा होगा. नेशनल लोक अदालत के आयोजन के लिए जांजगीर में भी खास तैयारियां की गई है. शनिवार को जिले के सभी तालुका और तहसील न्यायालय में नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों को लाभ लेने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.


किन मामलों की होगी सुनवाई : जांजगीर चांपा जिला न्यायालय सहित आठ तालुका मे 21 सितम्बर को नेशनल लोक अदालत के आयोजन की तैयारी चल रही है. विधिक सेवा प्राधिकरण के जिला सचिव प्रियंका अग्रवाल ने कहा कि नेशनल लोक अदालत के माध्यम से 3 हजार से अधिक प्रकरण जिसमें पारिवारिक मामलों के साथ राजस्व, लेन देन, चेक बाउंस, बिजली बिल, जल कर, सफाई कर और अन्य प्रकरणों को आपसी रजामंदी के साथ निराकरण किया जाएगा.

हजारों प्रकरणों का होगा एक साथ निपटारा (Preparation for National Lok Adalat)

''इस लोक अदालत के माध्यम से कम खर्च से आपसी रजामंदी के साथ लोगों को न्याय दिलाने की पहल की जाएगी. न्यायालय में लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए अधिक से अधिक पक्षकारों को आवेदन करने के लिए प्रेरित किया है.इसमें ना किसी की हार होगी और ना किसी की जीत. आपसी भाई चारा जरूर बढ़ेगा न्यायालय के प्रकरण में कमी आएगी.''- प्रियंका अग्रवाल, सचिव जिला विधिक प्राधिकरण

लोक अदालत के लिए तैयारियां पूरी : नेशनल लोक अदालत में जिन प्रकरणों में सुनवाई होंगी उन प्रकरणों को तैयार कर लिया गया है. जिसमें पारिवारिक विवाद,किसी संस्थान का बिल संबंधी प्रकरण, मोटर व्हिकल एक्ट की कार्रवाई के अलावा कई प्रकरण चिन्हांकित हैं. दोनों पक्ष को लोक अदालत में बुलाकर न्यायाधीश सुनवाई भी करेंगे.इसके बाद मध्यस्तता कराकर मामले का निराकरण भी करेंगे.

जनदर्शन में पहुंचे RSS और BJP कार्यकर्ता, अफसरों के काम में कसावट लाने की मांग - CM JANDARSHAN YOJNA
मुख्यमंत्री जनदर्शन में अपनी समस्या लेकर पहुंचे लोग, किसी ने मांगा वाद्ययंत्र के लिए पैसे किसी ने ऑर्बिट रीडर मशीन - Chief Minister public hearing
''मेरी पत्नी गुम हो गई है सीएम साहब...ढुंढवा दीजिए'', जनदर्शन में निकला पति का दर्द - Demand to find wife
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.