जांजगीर चांपा: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे के खिलाफ 19 जनवरी को रायपुर में पीड़िता ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. पीड़िता ने पलाश चंदोल के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराया था. अब पीड़ित शुक्रवार को एक बार फिर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लिखित आवेदन दे कर दुष्कर्म के आरोपी पलाश चंदेल की गिरफ्तारी में हो रहे लेट लतीफी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की.
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार: पीड़िता ने आरोपी के पिता की ऊंची राजनितिक पकड़ के कारण कार्रवाई में ढिलाई का आरोप लगाया है.पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक सें पुलिस टीम बढाने की मांग की है. ताकि जल्द से जल्द इस केस में कार्रवाई हो सके और आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके.
पीड़िता ने पुलिसिया कार्रवाई पर उठाए सवाल: पीड़िता ने कहा कि "अन्याय की शिकायत के बाद से सरकार मामले की गंभीरता को देखते हुए मदद कर रही है. लेकिन पुलिस के सुस्त रवैया के चलते आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है." इसके अलावा इस मामले में पीड़िता ने अपने खिलाफ आ रहे आरोप प्रत्यारोप को राजनितिक साजिश बताया और कहा कि " पलाश चंदेल को उसके पुराने प्रकरणों कि पूरी जानकारी थी. उसके बाद भी सम्बन्ध रखते हुए न्यायालय के काम से अंबिकापुर जाने के लिए मदद करने का दावा किया."
यह भी पढ़ें: janjgir champa crime news : पटवारी दफ्तर के बाहर मर्डर, सगे भाईयों ने चाचा की ली जान
यह है पूरा मामला: रायपुर में दर्ज एफआईआर में पीड़िता ने पलाश चंदेल के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. इस आरोप के बाद कांग्रेसियों ने इसे राजनितिक मुद्दा बना लिया है और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के इस्तीफे तक की मांग कर दी है. इसके बाद भी पुलिस मामले के आरोपी को पकड़ने मे नाकाम रही है. जिस वजह से अब पीड़िता भी पुलिसया कार्रवाई पर संदेह जता रही है. अब देखना होगा कि इस केस में पुलिस क्या कार्रवाई करती है.