जांजगीर-चांपा: सर्पदंश और बिच्छू के डंक से दो अलग-अलग गांव में दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई. परिजन बच्चों को इलाज के लिए डभरा हॉस्पिटल ले जा रहे थे. लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
पहली घटना मरघट्टी थाना हसौद के मालखरौदा ब्लॉक की है. बच्ची के परिजन ने बताया कि सरोजनी कश्यप (पिता दिलेश्वर कश्यप) मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे अपने घर मे खेल रही थी. इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया. जानकारी मिलते ही परिजन बच्ची को इलाज के लिए फौरन सरकारी अस्पताल डभरा ले गए. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
आंगन में खेलते वक्त बिच्छू ने काटा
दूसरी घटना सपिया गांव की है. जहां भावना टंडन (पिता विनोद कुमार टंडन) को सुबह घर में खेलते वक्त बिच्छू ने डंक मार दिया. बिच्छू के काट लेने से बच्ची की तबीयत खराब हो गई. मासूम बच्ची की बिगड़ती तबीयत को देखकर परिजन उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा ले जा रहे थे, लेकिन बच्ची ने भी अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया.
परिजनों को सौंपा गया शव
दोनों मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा ले जाया गया है. जहां सीएचसी डभरा के डॉक्टर ने बच्चियों का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के बाद बच्चियों के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.