जांजगीर-चांपा: प्रदेश में जब से भूपेश बघेल की सरकार बनी है तब से पुराने नियमों में काफी फेरबदल किया जा रहा है. इसी क्रम में प्रदेश सरकार ने शासकीय राशन दुकानों को तिरंगा रंग में रंगने का आदेश जारी किया है, लेकिन कई संचालक आदेश को अनदेखी करते हुए अभी तक दुकानों में तिरंगा रंग नहीं चढ़ाये हैं.
राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक प्रदेश में संचालित सभी शासकीय उचित मूल्य राशन दुकानों को तिरंगा रंग में रंगा जाना है, जिसके लिए सभी दुकान संचालकों को आदेश जारी कर दिया गया है, लेकिन अब तक सिर्फ कुछ ही राशन दुकान तिरंगा रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं. वहीं इस लेट-लतीफी पर दुकान संचालकों से जवाब मांगने पर वे मजदूर न होने का हवाला दे रहे हैं और अब अगले दिन से पोताई करवाने की बात कर रहे हैं.