ETV Bharat / state

जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा के घर चोरी, पुलिस पर उठे सवाल ! - केशव चंद्रा के घर के केयर टेकर राजेंद्र चंद्रा

छत्तीसगढ़ में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे (Theft in house of Jaijaipur MLA Keshav Chandra) हैं. अब चोर नेताओं को भी नहीं बख्श रहे हैं. जांजगीर चांपा के जैजैपुर में बीएसपी विधायक केशव चंद्रा के घर चोरी हुई (Jaijaipur MLA Keshav Chandra) है. विधायक विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने के लिए रायपुर में हैं. केयर टेकर रात को विधायक केशव चंद्रा के आवास पर मौजूद नहीं था. चोरों ने सूने मकान का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट ( Janjgir Champa crime news) गई है.

Theft in house of Jaijaipur MLA Keshav Chandra
जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा के घर चोरी
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 4:24 PM IST

Updated : Jul 21, 2022, 12:12 AM IST

जांजगीर चांपा: जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा के घर चोरी हुई है. बताया जा रहा है कि विधायक पुरी यात्रा पर गए थे. उसके बाद वह पत्नी के साथ रायपुर चले ( Janjgir Champa crime news) गए. केशव चंद्रा विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए रायपुर में रुक गए. इस दौरान जैजैपुर में केयर टेकर उनके घर की देख रेख कर रहा (Theft in house of Jaijaipur MLA Keshav Chandra) था. शाम को केयर टेकर घर में ताला लगाकर चला गया और रात में चोरी हो गई. चोरी की घटना के बाद हड़कंप मच गया. एसपी विजय अग्रवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस अभी जांच में जुट (Jaijaipur MLA Keshav Chandra) गई है.

जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा के घर चोरी

केयर टेकर राजेंद्र चंद्रा कर रहा था घर की निगरानी: केशव चंद्रा के घर के केयर टेकर राजेंद्र चंद्रा ने बताया कि "बीएसपी विधायक केशव चंद्रा छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में शामिल होने रायपुर गए हुए थे. इस दौरान उनके घर में चोरी हुई". 19 तारीख को केयर टेकर राजेंद्र चंद्रा रात में घर पर ताला लगाकर अपने आवास पर चला गया था. इस दौरान चोरी की घटना हुई, राजेंद्र चंद्रा ने बताया कि "अगले दिन सुबह जब वह विधायक के घर पहुंचा तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. अंदर सारे सामान बिखरे हुए थे. इसके बाद उसने किसी तरह से विधायक को इस बात की सूचना दी. विधायक केशव चंद्रा उस समय विधानसभा सत्र में मौजूद थे".

ये भी पढ़ें: जांजगीर चांपा पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार

पुलिस मौके पर पहुंची: जैसे ही बीएसपी विधायक केशव चंद्रा के घर चोरी की घटना का पता चला. जांजगीर चांपा के एसपी विजय अग्रवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घर के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.

दो लाख 15 हजार रुपये कैश और 15 तोला सोने की हुई चोरी: विधायक के यहां से चोरों ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. चोरों ने कुल 2 लाख रुपये कैश और 15 तोला सोने के जेवर की चोरी की है.

बेटी के गुल्लक में जमा किए 25 हजार रुपये भी ले गए चोर: चोरों ने विधायक केशव चंद्रा की बेटी के जमा किए 25 हजार रुपये को भी नहीं छोड़ा. केशव चंद्रा ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है

जांजगीर चांपा: जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा के घर चोरी हुई है. बताया जा रहा है कि विधायक पुरी यात्रा पर गए थे. उसके बाद वह पत्नी के साथ रायपुर चले ( Janjgir Champa crime news) गए. केशव चंद्रा विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए रायपुर में रुक गए. इस दौरान जैजैपुर में केयर टेकर उनके घर की देख रेख कर रहा (Theft in house of Jaijaipur MLA Keshav Chandra) था. शाम को केयर टेकर घर में ताला लगाकर चला गया और रात में चोरी हो गई. चोरी की घटना के बाद हड़कंप मच गया. एसपी विजय अग्रवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस अभी जांच में जुट (Jaijaipur MLA Keshav Chandra) गई है.

जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा के घर चोरी

केयर टेकर राजेंद्र चंद्रा कर रहा था घर की निगरानी: केशव चंद्रा के घर के केयर टेकर राजेंद्र चंद्रा ने बताया कि "बीएसपी विधायक केशव चंद्रा छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में शामिल होने रायपुर गए हुए थे. इस दौरान उनके घर में चोरी हुई". 19 तारीख को केयर टेकर राजेंद्र चंद्रा रात में घर पर ताला लगाकर अपने आवास पर चला गया था. इस दौरान चोरी की घटना हुई, राजेंद्र चंद्रा ने बताया कि "अगले दिन सुबह जब वह विधायक के घर पहुंचा तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. अंदर सारे सामान बिखरे हुए थे. इसके बाद उसने किसी तरह से विधायक को इस बात की सूचना दी. विधायक केशव चंद्रा उस समय विधानसभा सत्र में मौजूद थे".

ये भी पढ़ें: जांजगीर चांपा पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार

पुलिस मौके पर पहुंची: जैसे ही बीएसपी विधायक केशव चंद्रा के घर चोरी की घटना का पता चला. जांजगीर चांपा के एसपी विजय अग्रवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घर के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.

दो लाख 15 हजार रुपये कैश और 15 तोला सोने की हुई चोरी: विधायक के यहां से चोरों ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. चोरों ने कुल 2 लाख रुपये कैश और 15 तोला सोने के जेवर की चोरी की है.

बेटी के गुल्लक में जमा किए 25 हजार रुपये भी ले गए चोर: चोरों ने विधायक केशव चंद्रा की बेटी के जमा किए 25 हजार रुपये को भी नहीं छोड़ा. केशव चंद्रा ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है

Last Updated : Jul 21, 2022, 12:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.