जांजगीर चांपा: जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा के घर चोरी हुई है. बताया जा रहा है कि विधायक पुरी यात्रा पर गए थे. उसके बाद वह पत्नी के साथ रायपुर चले ( Janjgir Champa crime news) गए. केशव चंद्रा विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए रायपुर में रुक गए. इस दौरान जैजैपुर में केयर टेकर उनके घर की देख रेख कर रहा (Theft in house of Jaijaipur MLA Keshav Chandra) था. शाम को केयर टेकर घर में ताला लगाकर चला गया और रात में चोरी हो गई. चोरी की घटना के बाद हड़कंप मच गया. एसपी विजय अग्रवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस अभी जांच में जुट (Jaijaipur MLA Keshav Chandra) गई है.
केयर टेकर राजेंद्र चंद्रा कर रहा था घर की निगरानी: केशव चंद्रा के घर के केयर टेकर राजेंद्र चंद्रा ने बताया कि "बीएसपी विधायक केशव चंद्रा छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में शामिल होने रायपुर गए हुए थे. इस दौरान उनके घर में चोरी हुई". 19 तारीख को केयर टेकर राजेंद्र चंद्रा रात में घर पर ताला लगाकर अपने आवास पर चला गया था. इस दौरान चोरी की घटना हुई, राजेंद्र चंद्रा ने बताया कि "अगले दिन सुबह जब वह विधायक के घर पहुंचा तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. अंदर सारे सामान बिखरे हुए थे. इसके बाद उसने किसी तरह से विधायक को इस बात की सूचना दी. विधायक केशव चंद्रा उस समय विधानसभा सत्र में मौजूद थे".
ये भी पढ़ें: जांजगीर चांपा पुलिस ने बाइक चोर को किया गिरफ्तार
पुलिस मौके पर पहुंची: जैसे ही बीएसपी विधायक केशव चंद्रा के घर चोरी की घटना का पता चला. जांजगीर चांपा के एसपी विजय अग्रवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घर के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है.
दो लाख 15 हजार रुपये कैश और 15 तोला सोने की हुई चोरी: विधायक के यहां से चोरों ने लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. चोरों ने कुल 2 लाख रुपये कैश और 15 तोला सोने के जेवर की चोरी की है.
बेटी के गुल्लक में जमा किए 25 हजार रुपये भी ले गए चोर: चोरों ने विधायक केशव चंद्रा की बेटी के जमा किए 25 हजार रुपये को भी नहीं छोड़ा. केशव चंद्रा ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है