जांजगीर चांपा : रविवार रात रायपुर से राहत शिविर से जांजगीर पहुंचे मजदूरों के लिए जांजगीर एसडीएम मेनका प्रधान और तहसीलदार ने भोजन बनाया. साथ ही मजदूरों के लिए आवास की व्यवस्था भी की गई है. एसडीएम जांजगीर ने बताया कि रविवार को बलौदाबाजार जिले से 22 श्रमिकों को रात 10 बजे जांजगीर के लिए रवाना किया गया.
दरअसल, रायपुर स्थित शिविर से जांजगीर चांपा और रायगढ़ के 8 मजदूर रविवार रात एक बजे जांजगीर पहुंचे. ये सभी मजदूर आंधी-तूफान के कारण भोजन नहीं कर पाए थे. इस बात की सूचना मिलते ही एसडीएम मेनका प्रधान और तहसीलदार जांजगीर के राहत शिविर पहुंचे और सभी मजदूरों के लिए खिचड़ी बनाई. तहसीलदार ने अपने हाथों से खिचड़ी बनाकर सभी को खिलाया, साथ ही सभी मजदूरों के ठहरने की व्यवस्था की गई.
नवागढ़ पहुंचे 15 मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण
रविवार को बीजापुर जिले से रवाना होकर 15 मजदूर जांजगीर-चांपा के नवागढ़ पहुंचे. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़ में 6 परिवार के 19 सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. सभी का स्वास्थ्य सामान्य है. सभी परिवारों को नवागढ़ अनाज बैंक से सूखा अनाज, राशन सामग्री वितरण किया गया. सभी सदस्यों को इनके गृह गाम कटौद, पचरी, बरभाटा सकुशल पहुंचाया गया.