जांजगीर चांपा: जैजैपुर विकासखंड के नगारीडीह शासकीय अनुसूचित जाति बालक आश्रम में पदस्थ शिक्षक अवध नारंग पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पिछले 10 साल से नौकरी करने का आरोप है.
आरटीआई से हुआ खुलासा
शिकायतकर्ता नरेश नारंग ने आरटीआई लगाकर मामले की जानकारी जुटाई और फिर इसकी शिकायत कलेक्टर से लेकर सीएम तक की. नरेश का कहना है कि शिकायत के बाद भी आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
'दोषियों पर होगी कार्रवाई'
शिक्षक अवध नारंग का कहना है कि 'उसके ऊपर लगे आरोप बेबुनियाद हैं, इससे पहले भी उनके ऊपर जांच हो चुकी है, जिसमें उन्हें क्लीन चिट मिल चुकी है. जनपद CEO जीआर साहू का कहना है कि 'मामले की जानकारी मिली है और जांच टीम का गठन कर इसकी जांच कराई जाएगी और इसमें दोषी पाए गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पहले भी सामने आ चुके हैं मामले
बता दें कि जिले में यह पहला मामला नहीं है, बल्कि ऐसे कई मामले अभी तक दबे हुए हैं. अब देखना यह होगा कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रहे कर्मचारियों पर कब तक कार्रवाई की गाज गिरेगी.