ETV Bharat / state

मोहल्ला क्लास के जरिए बच्चों को मिल रही शिक्षा, चौपाल लगाकर पढ़ा रहे शिक्षक - studying in janjgir champa by applying mohalla class

पढ़ई तुंहर दुआर की तर्ज पर जांजगीर-चांपा में मोहल्ला क्लास शुरू किया गया है, जिसमें शिक्षक चौपाल लगाकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं. इससे बच्चे और उनके अभिभावक दोनों खुश हैं.

studying in janjgir champa by applying mohalla class under padhai tunhar duar
मोहल्ला क्लास के जरिए बच्चों को मिल रही शिक्षा
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 6:32 PM IST

Updated : Sep 8, 2020, 8:22 PM IST

जांजगीर-चांपा: कोरोना काल के कारण प्रदेश भर के स्कूलों को बंद रखा गया है. वहीं बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार के पढ़ई तुंहर दुआर अभियान के तहत गांवों में मोहल्ला क्लास शुरू किया गया है, जिसके तहत शिक्षक चौपाल लगाकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं.

जांजगीर-चांपा में मोहल्ला क्लास के जरिए बच्चों को मिल रही शिक्षा

दरअसल, जिले के मालखरौदा जनपद पंचायत क्षेत्र के डोंगरीडीह गांव के शासकीय प्राथमिक शाला के दो शिक्षक राम कुमार जायसवाल और घासीराम जायसवाल ने बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया है. जो छात्र-छात्राओं को घर-घर जाकर बुलाते हैं और उन्हें शिक्षा दे रहे हैं. मोहल्ला क्लास के तहत गांव के पारा टोला के चबूतरा में बैठाकर दोनों शिक्षक स्कूली बच्चों को पढ़ाई करा रहे हैं. इस दौरान शिक्षकों द्वारा सैनिटाइजर का उपयोग और बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बिठाया जाता है. वहीं कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए बच्चों को सावधानीपूर्वक शिक्षा दी जा रही है.

studying in janjgir champa by applying mohalla class under padhai tunhar duar
मोहल्ला क्लास के जरिए बच्चों को मिल रही शिक्षा

कोरोना के कारण स्कूल बंद

कोरोना के नियंत्रण के मद्देनजर प्रदेशभर के स्कूलों को सरकार ने बंद करने का फैसला लिया था, लेकिन कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते प्रकोप की वजह से स्कूल 6 महीने बाद भी नहीं खुल पाई है. जिससे बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर न पड़े इसलिए सरकार ने पढ़ई तुंहर दुआर अभियान शुरू किया. इसके अंतर्गत शिक्षकों की ओर से अभिभावकों को जागरूक कर मोहल्ला क्लास की शुरूआत की गई है, जिससे बच्चों को लगातार शिक्षा मिलती रहे.

studying in janjgir champa by applying mohalla class under padhai tunhar duar
मोहल्ला क्लास के जरिए बच्चों को मिल रही शिक्षा

मोहल्ला क्लास से बच्चों को दी जा रही शिक्षा

पारा टोला गांव में रोजाना 20 से 25 बच्चे पढ़ाई करने आते हैं. जबकि स्कूल में लगभग 50 बच्चे हैं, जिसकी वजह से बाकी बच्चों को गांव के दूसरे मुहल्ले या बरामदे में पढ़ाया जाता है. गांव के ग्रामीण भी इसमें रुचि लेकर अपने बच्चों को पढ़ाई तुंहर दुआर के तहत चल रहे मोहल्ला क्लास में पढ़ने के लिए भेज रहे हैं.

studying in janjgir champa by applying mohalla class under padhai tunhar duar
मोहल्ला क्लास के जरिए बच्चों को मिल रही शिक्षा

पढ़ें: कोरिया: माड़ीसरई में प्रधान पाठक की सराहनीय पहल, गौठान को किया स्कूल में तब्दील

शिक्षक रामकुमार जायसवाल पढ़ाई के साथ-साथ स्कूली बच्चों को कोरोना संक्रमण फैलने और बचाव के बारे में भी जानकारी देते हैं. साथ ही बच्चों को सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है. बता दें कि शिक्षक राम कुमार जायसवाल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चों को दूर-दूर बैठाते है. वहीं शिक्षक छात्र-छात्राओं को मास्क पहनकर आने की सलाह देते हैं. साथ ही शिक्षक हाथों को साबुन से धोने और भीड़-भाड़ वाले इलाके में नहीं जाने की सलाह भी स्कूली बच्चों को दे रहे हैं.

पढ़ें: बीजापुर: पेड़ की छांव से लेकर घरों के आंगन तक मोहल्ला क्लास, परिजन-बच्चें दोनों खुश

डोगरीडीह गांव के ग्रामीण भोजराम साहू ने बताया कि स्कूल के शिक्षक हर रोज गांव के चबूतरे में बैठाकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं. जो अच्छा काम है. ग्रामीण का कहना है कि वे रोज अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए मोहल्ला क्लास में भेजते हैं.

हर साल जून-जुलाई से शुरू हो जाता था स्कूल

शिक्षा सत्र हर साल जून-जुलाई से शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से स्कूल समय पर शुरू नहीं हो पाया है. वहीं राज्य शासन ने छात्रों की शिक्षा को सुचारू तरीके से जारी रखने के लिए पढ़ई तुंहर दुआर योजनाओं के जरिए ऑनलाइन पढ़ाई कराने का काम शुरू किया है, जिससे उनकी पढ़ाई में किसी तरह की कोई परेशानी न आए.

जांजगीर-चांपा: कोरोना काल के कारण प्रदेश भर के स्कूलों को बंद रखा गया है. वहीं बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार के पढ़ई तुंहर दुआर अभियान के तहत गांवों में मोहल्ला क्लास शुरू किया गया है, जिसके तहत शिक्षक चौपाल लगाकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं.

जांजगीर-चांपा में मोहल्ला क्लास के जरिए बच्चों को मिल रही शिक्षा

दरअसल, जिले के मालखरौदा जनपद पंचायत क्षेत्र के डोंगरीडीह गांव के शासकीय प्राथमिक शाला के दो शिक्षक राम कुमार जायसवाल और घासीराम जायसवाल ने बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया है. जो छात्र-छात्राओं को घर-घर जाकर बुलाते हैं और उन्हें शिक्षा दे रहे हैं. मोहल्ला क्लास के तहत गांव के पारा टोला के चबूतरा में बैठाकर दोनों शिक्षक स्कूली बच्चों को पढ़ाई करा रहे हैं. इस दौरान शिक्षकों द्वारा सैनिटाइजर का उपयोग और बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बिठाया जाता है. वहीं कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए बच्चों को सावधानीपूर्वक शिक्षा दी जा रही है.

studying in janjgir champa by applying mohalla class under padhai tunhar duar
मोहल्ला क्लास के जरिए बच्चों को मिल रही शिक्षा

कोरोना के कारण स्कूल बंद

कोरोना के नियंत्रण के मद्देनजर प्रदेशभर के स्कूलों को सरकार ने बंद करने का फैसला लिया था, लेकिन कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते प्रकोप की वजह से स्कूल 6 महीने बाद भी नहीं खुल पाई है. जिससे बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर न पड़े इसलिए सरकार ने पढ़ई तुंहर दुआर अभियान शुरू किया. इसके अंतर्गत शिक्षकों की ओर से अभिभावकों को जागरूक कर मोहल्ला क्लास की शुरूआत की गई है, जिससे बच्चों को लगातार शिक्षा मिलती रहे.

studying in janjgir champa by applying mohalla class under padhai tunhar duar
मोहल्ला क्लास के जरिए बच्चों को मिल रही शिक्षा

मोहल्ला क्लास से बच्चों को दी जा रही शिक्षा

पारा टोला गांव में रोजाना 20 से 25 बच्चे पढ़ाई करने आते हैं. जबकि स्कूल में लगभग 50 बच्चे हैं, जिसकी वजह से बाकी बच्चों को गांव के दूसरे मुहल्ले या बरामदे में पढ़ाया जाता है. गांव के ग्रामीण भी इसमें रुचि लेकर अपने बच्चों को पढ़ाई तुंहर दुआर के तहत चल रहे मोहल्ला क्लास में पढ़ने के लिए भेज रहे हैं.

studying in janjgir champa by applying mohalla class under padhai tunhar duar
मोहल्ला क्लास के जरिए बच्चों को मिल रही शिक्षा

पढ़ें: कोरिया: माड़ीसरई में प्रधान पाठक की सराहनीय पहल, गौठान को किया स्कूल में तब्दील

शिक्षक रामकुमार जायसवाल पढ़ाई के साथ-साथ स्कूली बच्चों को कोरोना संक्रमण फैलने और बचाव के बारे में भी जानकारी देते हैं. साथ ही बच्चों को सावधानी बरतने के लिए कहा जा रहा है. बता दें कि शिक्षक राम कुमार जायसवाल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चों को दूर-दूर बैठाते है. वहीं शिक्षक छात्र-छात्राओं को मास्क पहनकर आने की सलाह देते हैं. साथ ही शिक्षक हाथों को साबुन से धोने और भीड़-भाड़ वाले इलाके में नहीं जाने की सलाह भी स्कूली बच्चों को दे रहे हैं.

पढ़ें: बीजापुर: पेड़ की छांव से लेकर घरों के आंगन तक मोहल्ला क्लास, परिजन-बच्चें दोनों खुश

डोगरीडीह गांव के ग्रामीण भोजराम साहू ने बताया कि स्कूल के शिक्षक हर रोज गांव के चबूतरे में बैठाकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं. जो अच्छा काम है. ग्रामीण का कहना है कि वे रोज अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए मोहल्ला क्लास में भेजते हैं.

हर साल जून-जुलाई से शुरू हो जाता था स्कूल

शिक्षा सत्र हर साल जून-जुलाई से शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से स्कूल समय पर शुरू नहीं हो पाया है. वहीं राज्य शासन ने छात्रों की शिक्षा को सुचारू तरीके से जारी रखने के लिए पढ़ई तुंहर दुआर योजनाओं के जरिए ऑनलाइन पढ़ाई कराने का काम शुरू किया है, जिससे उनकी पढ़ाई में किसी तरह की कोई परेशानी न आए.

Last Updated : Sep 8, 2020, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.