जांजगीर चांपा: नवागढ़ ब्लॉक के किरित गांव में मंगलवार को साहू समाज ने राजिम जयंती, भक्त माता कर्मा चौक और सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू के साथ समाज और राजनितिक से जुड़े लोगों ने शिरकत की. मुख्य अतिथि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने समाज के लोगों को अपनी शक्ति पहचानने का आह्वान किया.
"कुरीतियों के जाल से बाहर निकले समाज": गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू प्रदेश में सबसे बड़े समाज होने और संगठित होने के कारण कुरीतियों के जाल से बाहर निकने का आह्वान किया. उन्होंने सभी समाज को लेकर राजनीतिक ही नहीं बल्कि सामाजिक उत्थान के लिए प्रेरित किया. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि "साहू समाज का गौरव शाली इतिहास है. समाज के महापुरुषों के विषय में खुद जाने और अपने बच्चों को भी इस विषय में जानकारी दें."
यह भी पढ़ें: janjgir champa latest news: नियमितीकरण की मांग को लेकर संविदाकर्मियों ने जांजगीर में बोला हल्ला
पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने संगठित होने का किया आह्वान: कार्यक्रम में पहुंचे पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू ने कहा कि "प्रदेश के दोनों राजनितिक पार्टियां साहू समाज के लोगों को प्रत्याशी बनाती है और हार जीत होती है. लेकिन साहू समाज के लोगों को अब अपना दायरा बढ़ाना होगा. संगठन को मजबूत करना होगा और सभी समाज को साथ में लेकर अपना वजूद बनाना होगा. जिसके बाद राजनितिक दल जनसंख्या के आधार पर भी प्रतिनिधित्व करने का मौका देगी."
सेना में शामिल होते हैं किरित गांव के युवक: नवागढ़ ब्लॉक का किरित गांव जांजगीर चाम्पा जिले में अहम स्थान रखता है. इस गांव कें युवाओं में देश सेवा का अनूठा जज्बा है. किरित गांव के अधिकांश घर के युवा सेना में हैं और नई युवा पीढ़ी भी सेना मे जाने के लिए तैयारी में जुटे हैं. युवाओं के देश के प्रति भक्ति और सेना में जाने के जज्बा को सभी सलाम करते हैं. सेना सें रिटायर होकर घर लौटे जवान अपना अनुभव को युवाओं के साथ साझा करते हैं.