जांजगीर-चांपा: जिले के शक्ति अडभार से भदरी चौक जाने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है, जिससे आने-जाने वाले लोगों को खासा परेशानी हो रही है. वहीं इस सड़क पर आए दिन लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं.
बता दें कि शक्ति अडभार से भदरी चौक जाने वाली सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि, यहां भारी वाहन सड़क में धंस जाते हैं, जिससे घंटों जाम की स्थिति बन जाती है. इस मार्ग का लगभग 7 महीने पहले टेंडर हो चुका है, लेकिन अधिकारी और ठेकेदार की उदासीनता के कारण अब तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पाया है. वहीं प्रशासन इस सड़क की मरम्मत कराने के लिए कोई रुचि नहीं ले रहा है.
अधिकारी के आदेश का पालन नहीं हुआ
इससे पहले मामले को लेकर अनुविभागीय अधिकारी ने एडीबी प्रोजेक्ट मैनेजर को नोटिस दिया था और जवाब में एडीबी के अधिकारियों ने 2 दिन के भीतर ही गड्ढों की मरम्मत करने की बात कही थी, लेकिन 2 महीने बीत जाने के बावजूद भी अधिकारी के आदेश का पालन नहीं हुआ.
दुर्घटना और धूल से परेशान
एडीबी की मनमानी की वजह से महीनों से शक्ति और अड़भाड़, भदरी तक रोड के किनारे रहने वालों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वे कहते है कि आए दिन दुर्घटना और धूल की वजह से उन्हें काफी दिक्कतें होती हैं.