ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: दो ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत में 8 घंटे फंसा रहा ट्रक ड्राइवर - road accident in janjgir champa

जांजगीर-चांपा में हुए सड़क हादसे में ट्रक चालक गाड़ी में बुरी तरह फंस गया. हादसा इतना जबरदस्त था कि ड्राइवर घंटों केबिन में फंसा रहा. घंटों मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया.

road accident in janjgir champa
सड़क हादसा
author img

By

Published : Feb 8, 2021, 12:34 PM IST

Updated : Feb 8, 2021, 4:53 PM IST

जांजगीर-चांपा : प्रदेश में सड़क हादसे के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. जिले में सोमवार की सुबह दो ट्रकों के आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक चालक केबिन में फंस गया. 8 घंटे की मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला जा सका. हालांकि इस हादसे में दूसरे चालक को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है.

दो ट्रकों में भिड़ंत

जिले के थाना हसौद के अंतर्गत ग्राम अमलीडीह नहर के पास दो ट्रकों के आमने-सामने आने से भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक केबिन में फंस गया. ट्रक को कटर से काट कर स्थानीय लोगों की मदद से ड्राइवर को बाहर निकाला गया. घायल चालक ललन भिलाई का रहने वाला है. फिलहाल उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को हटवाया.

road accident in janjgir champa
सड़क हादसा
road accident in janjgir champa
सड़क हादसा

सड़क हादसों के लिहाज से प्रदेश के टॉप 10 जिले (1 जनवरी से 30 नवंबर 2020 तक)

जिलामृतकों की संख्या
रायपुर437
बिलासपुर264
राजनांदगांव253
रायगढ़232
महासमुंद198
कोरबा189
जांजगीर183
दुर्ग178
बलौदाबाजार175
सूरजपुर159

जांजगीर-चांपा : प्रदेश में सड़क हादसे के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. जिले में सोमवार की सुबह दो ट्रकों के आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक चालक केबिन में फंस गया. 8 घंटे की मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला जा सका. हालांकि इस हादसे में दूसरे चालक को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है.

दो ट्रकों में भिड़ंत

जिले के थाना हसौद के अंतर्गत ग्राम अमलीडीह नहर के पास दो ट्रकों के आमने-सामने आने से भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक केबिन में फंस गया. ट्रक को कटर से काट कर स्थानीय लोगों की मदद से ड्राइवर को बाहर निकाला गया. घायल चालक ललन भिलाई का रहने वाला है. फिलहाल उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को हटवाया.

road accident in janjgir champa
सड़क हादसा
road accident in janjgir champa
सड़क हादसा

सड़क हादसों के लिहाज से प्रदेश के टॉप 10 जिले (1 जनवरी से 30 नवंबर 2020 तक)

जिलामृतकों की संख्या
रायपुर437
बिलासपुर264
राजनांदगांव253
रायगढ़232
महासमुंद198
कोरबा189
जांजगीर183
दुर्ग178
बलौदाबाजार175
सूरजपुर159
Last Updated : Feb 8, 2021, 4:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.