जांजगीर-चांपा : अकलतरा नेशनल हाईवे पर ट्रेलर और स्कूल बस की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर के बाद बेकाबू ट्रेलर ने एक बाइक सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में 12 स्कूली बच्चे घायल हुए हैं, जिनका इलाज अकलतरा के निजी हॉस्पिटल में जारी है.
दरअसल, शिवरीनारायण क्षेत्र से स्कूली बस अकलतरा आ रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस को टक्कर मार दी. बस को टक्कर मारने के बाद बेकाबू ट्रेलर ने एक बाइक सवार को भी अपनी चपेट में ले लिया.
पढ़ें : महाराष्ट्र : बस-कंटेनर की भिड़ंत में 15 लोगों की मौत, 35 घायल
हादसे में बस में सवार 12 बच्चे घायल हुए हैं. वहीं हादसे से गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया.