जांजगीर-चांपा: नैला क्षेत्र के रिहायशी इलाकों में अवैध रूप से भंडारित 90 कार्टून पटाखा जब्त किया गया है. जानकारी के मुताबिक राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की है.
राजनांदगांव: पटाखा व्यवसायियों को बड़ी राहत, दुकानों के शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं
पुलिस के मुताबिक जब्त पटाखों की कीमत लगभग ढाई लाख रुपये बताई जा रही है. इस संबंध में एसडीओपी दिनेश्वरी नंद ने बताया कि जांजगीर-नैला मुख्य मार्ग और नैला बीच बस्ती में भारी मात्रा में पटाखों की अवैध भंडारण की सूचना प्रशासन को मिली थी, जिसके बाद छापामार कार्रवाई की गई.
धान खरीदी पर किसानों को बरगला रही BJP: सीएम बघेल
आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी
एसडीओपी ने बताया कि दीपावली के मद्देनजर पटाखों के अवैध भंडारण की शिकायत लगातार पूरे जिले से मिल रही है. जिलेभर में यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि विस्फोटक अधिनियम के तहत अवैध रूप से भंडारित 90 कार्टून पटाखा किया गया है. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.