ETV Bharat / state

जांजगीर-चाम्पा: मॉकपोल वोटिंग में लगा गड़बड़ी का आरोप, एजेंट ने किया जमकर हंगामा - जैजैपुर विधानसभा

जैजैपुर विधानसभा के पिरदा के बूथ क्रमांक 219 में लोगों ने ईवीएम में खराबी का आरोप लगाया.

ईवीएम में खराबी
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 12:31 PM IST

Updated : Apr 23, 2019, 6:41 PM IST

जांजगीर चाम्पा: जैजैपुर विधानसभा के पिरदा के बूथ क्रमांक 219 में लोगों ने ईवीएम में खराबी का आरोप लगाया है, मॉकपोल वोटिंग में एक्स्ट्रा पर्ची निकलने का आरोप एजेंट ने लगाया है. शिकायतकर्ता ने बताया कि 50 मॉकपोल वोटिंग डाला गया था, जिसमे 51 पर्ची निकली.

ईवीएम में खराबी

इसकी शिकायत एजेंट ने मालखरौदा तहसीलदार चंद्रकला जायसवाल से की, जिस पर मौके पर पहुंची तहसीलदार ने दोबारा मॉकपोल वोटिंग कराया, जिसमें ईवीएम मशीन सही पाया गया. इसके बाद पंचनामा तैयार कर वोटिंग शुरू कराई गई.

हालांकि शिकायत के बाद उपस्थित एजेंटो ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके कारण 1 घंटा विलंब से मतदान हुआ.

जांजगीर चाम्पा: जैजैपुर विधानसभा के पिरदा के बूथ क्रमांक 219 में लोगों ने ईवीएम में खराबी का आरोप लगाया है, मॉकपोल वोटिंग में एक्स्ट्रा पर्ची निकलने का आरोप एजेंट ने लगाया है. शिकायतकर्ता ने बताया कि 50 मॉकपोल वोटिंग डाला गया था, जिसमे 51 पर्ची निकली.

ईवीएम में खराबी

इसकी शिकायत एजेंट ने मालखरौदा तहसीलदार चंद्रकला जायसवाल से की, जिस पर मौके पर पहुंची तहसीलदार ने दोबारा मॉकपोल वोटिंग कराया, जिसमें ईवीएम मशीन सही पाया गया. इसके बाद पंचनामा तैयार कर वोटिंग शुरू कराई गई.

हालांकि शिकायत के बाद उपस्थित एजेंटो ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके कारण 1 घंटा विलंब से मतदान हुआ.

Intro: शेख मुबारक/जैजैपुर/ जांजगीर चाम्पा/छत्तीसगढ़/23-04-2019
माकपोल वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए एजेंट ने किया हंगामा

जांजगीर चाम्पा:- जैजैपुर विधानसभा के पिरदा में बूथ क्रमांक 219 में लोगों ने ईवीएम में खराबी का आरोप लगाया है जहां माकपोल वोटिंग में एक्स्ट्रा पर्ची निकले का आरोप एजेंट ने लगाया है शिकायत कर्ता ने बताया कि 50 माकपोल वोटिंग डाला गया था जिसमे 51 पर्ची निकली

जिसकी शिकायत एजेंट द्वारा मालखरौदा तहसीलदार चंद्रकला जायसवाल से की जिस पर मौके पर पहुंची तहसीलदार ने दोबारा माकपोल वोटिंग कराया जिसमे ईवीएम मशीन सही पाया गया। जिसके बाद पंचनामा तैयार कर वोटिंग शुरू करा दिया गया है। हलाकि शिकायत के बाद उपस्थित एजेंटो ने हंगामा शुरू कर दिया जिसके कारण 1 घंटा विलंब से मतदान शुरू हो पाया।

बाइट एजेंट
बाइट चंद्रकला जायसवाल तहसीलदारBody:विसुअल बाइटConclusion:
Last Updated : Apr 23, 2019, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.